होली को लेकर यातायात पुलिस अलर्ट, नियम तोडऩे वाले 37 वाहन चालकों पर की गई कार्रवाई

बीजापुर । बीजापुर जिले में यातायात पुलिस होली को लेकर अलर्ट मोड पर है चेकिंग अभियान चल रही है पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जितेंद्र कुमार यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवर्ना एवं यातायात नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार साहू के मार्गदर्शन पर सड़क दुर्घटना को रोकने और कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु यातायात पुलिस बीजापुर के द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले ऐसे वाहन चालकों को दो पहिया वाहन चालकों जो तीन सवारी बिठाकर, हेलमेट नहीं पहने एवं सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कुल 37 प्रकरण तैयार कर कुल 12300 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया है एवं आगामी त्यौहारों को देखते हुए यातायात पुलिस बीजापुर के द्वारा दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बिठाना, बिना हेलमेट के चलने वाले वाहन चालकों , बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वाले वाहन चालकों एवं नशा सेवन कर वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई किया जावेगा।