जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप, उपाध्यक्ष लालिमा ठाकुर निर्विरोध निर्वाचित

गरियाबंद । गरियाबंद जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर भाजपा ने कब्जा जमा लिया जिला अध्यक्ष के लिए गौरीशंकर कश्यप एवं उपाध्यक्ष पद हेतु लालिमा सिंह ठाकुर निर्विरोध निर्वाचित हुए पिता सिंह अधिकारी अपर कलेक्टर अरविंद पांडे ने उन्हें प्रमाण पत्र सोपा इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक रोहित साहू पूर्व सांसद चंदूलाल साहू जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल चंद्राकर गप्पू भाई मेमन के साथ ही सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
युवा कवि गौरी शंकर कश्यप गरियाबंद जिले के तीसरे जिला पंचायत अध्यक्ष बनाए गए संख्या कम होने के चलते कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार ही नहीं खड़ा किया जिसके चलते अध्यक्ष पद पर गौरी शंकर कश्यप और उपाध्यक्ष पद पर लालिमा ठाकुर निर्विरोध निर्वाचित हुए लालिमा ठाकुर के पति पारस ठाकुर भी इसके पहले जिला पंचायत उपाध्यक्ष रह चुके हैं आज विधायक रोहित साहू तथा चुनाव प्रभारी सुरेंद्र पाटनी एवं जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल चंद्राकर के साथ जब गौरी शंकर कश्यप जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने किसी मंदिर की तरह झुक कर चौखट को दंडवत प्रणाम करते हुए जिला पंचायत कार्यालय में प्रवेश किया। जिला पंचायत कार्यालय के बाहर सुबह से ही माहौल चुनावी था धीरे-धीरे भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने लगी और अंदर जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होने की खबरें जैसे बाहर आई भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करना प्रारंभ कर दिया। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के रूप में गौरी शंकर कश्यप और लालिमा ठाकुर ने नामांकन दाखिल किया अन्य कोई और नामांकन दाखिल नहीं होने के चलते नियत समय के बाद पीठासीन अधिकारी अपर कलेक्टर अरविंद पांडे ने दोनों को निर्विरोध अध्यक्ष और उपाध्यक्ष घोषित किया इसके बाद विधायक रोहित साहू की उपस्थिति में दोनों को प्रमाण पत्र सौंप गए इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप ने मीडिया से कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं को जनता और गरीबों पिछड़ों तक पहुंचाना और पिछड़े इलाकों की समस्याओं का निराकरण उनकी प्राथमिकता होगा उन्होंने कहा कि भाजपा में छोटे कार्यकर्ता को भी बड़ा पद मिल सकता है यह आज सिद्ध हो गया वही लालिमा ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र क्रमांक 6 की जनता ने उन पर विश्वास जताया था अब उपाध्यक्ष बनाकर पूरे जिला पंचायत क्षेत्र के लोगों के लिए कुछ करने का अवसर मिला है लोगों की उम्मीद पर खरा उतरूंगी। वही इस दौरान विधायक रोहित साहू ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनी है अब गरियाबंद जिले के विकास में बाधा नहीं रहेगी मोदी जी और विष्णु देव साय की सरकारों से गरियाबंद जिले के विकास के लिए बजट की कमी नहीं होगी छोटे बड़े सभी तरह के कार्य कराए जाएंगे।