https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

जिला पंचायत सदस्य क्र.5 प्रत्याशी रजनी चौरे को मिल रहा भारी जनसमर्थन

पांडुका । नगरीय निकाय चुनाव होते ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का सियासी सरगर्मी तेज हो गई है, वहीं सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी कमर कस ली है और चुनाव को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं. जिला पंचायत गरियाबंद क्षेत्र क्रमांक 5 से जनपद पंचायत सभापति रजनी चौरे के समर्थन में प्रचार प्रसार करने के लिए क्षेत्र की जनता कूद पड़े हैं और उनके के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील की. जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी रजनी चौरे को जगह जगह भारी जनसमर्थन मिल रहा है, लगता जनता उन्हें इस बार अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए आतुर है।
आज पीपरछेड़ी, मडेली, जरगांव, रवेली, डगनबाय, तुमगांव, खटी, ओनवा, लोहझर, तिलयदादार, खेरझिटी,हरदी, गिद्धनी, पड़रिपानी आदि गावों का दौरा किया । चुनाव संचालन संभाल रहे सतीश चौरे ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि जिला पंचायत सदस्य के अधिकृत प्रत्याशी रजनी चौरे के पक्ष में प्रचार प्रसार करने आए हैं, जहां क्षेत्र की जनताओं में भी काफी उत्साह देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि निश्चित ही यह चुनाव हमारे पक्ष है और रहेगा। उन्होंने कहा कि हम अवश्य ही यह चुनाव जीतेंगे और क्षेत्र की विकास में एक नई कीर्तिमान स्थापित करेंगे। जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी रजनी चौरे ने मीडिया से वार्ता के दौरान बताया कि हमनें पूरे निर्वाचन क्षेत्र का दौरा कर जनता से आशीर्वाद मांगा है, अब पुन: जनता के बीच जाकर जनसहयोग माँग रहे हैं। श्रीमती चौरे ने कहा कि हम पूरी तरह संकल्पित होकर क्षेत्र की विकास हेतु काम करेंगे।श्रीमती रजनी चौरे ,ग्राम पोड़ पांडुका के प्रतिष्ठित परिवार से है।निवर्तमान में जनपद पंचायत सभापति छुरा हैं।उनके पति सतीश चौरे व्यवसायी के साथ साथ समाजसेवी भी है।आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में आयोजित होगा, जिसमें प्रथम चरण 17 फरवरी, द्वितीय चरण 20, एवं तृतीय चरण 23 फरवरी को मतदान होगा। वहीं गरियाबंद जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक- 5 में 20 फरवरी गुरुवार को वोट डालें जाएंगे. जिसे लेकर प्रत्याशियों एवं नेताओं ने दिन-रात एक कर दिया है, निरंतर प्रचार प्रसार कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button