https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

मंत्रालय, संचालनालय के अधिकारी विधानसभा उत्तर बनाने कर रहे कवायद

बजट सत्र में करीब 800 से अधिक लगाए गए प्रश्न

रायपुर। महानदी मंत्रालय और इंदिरावती संचालनालय में विधानसभा लगाए प्रश्नों का उत्तर के प्रश्नोत्तर बनाने के लिए अधिकारी-कर्मचारी सक्रिय हैं। ध्यानाकर्षण की भी सूचना दी जा रही है जिसका जवाब बनाने के लिए अनुभाग अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वर्ष 2025-26 की बजट के लिए अधिकांश मंत्रियों से रायशुमारी कर ली गई है। शेष बचे विभागों की भी रायशुमारी कर ली जाएगी।
महानदी मंत्रालय एवं विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू हो रहा है। इस सत्र में बड़ी संख्या में प्रश्न लगाए गए हैं। 22 दिन से अधिक चलने वाले इस सत्र में करीब 900 से अधिक प्रश्न पूछे गए हैं। इसमें प्रदेश में गिरती कानून व्यवस्था, किसानों को धान का भुगतान, खनिज एवं शराब माफिया के संबंध में अनेक प्रश्न लगाए गए हैं। मंत्रियों के विभाग के अनुसार वर्गवार अलग-अलग दिन प्रश्न पूछे जाएंगे। मुख्यमंत्री के विभागों से प्रश्नकाल की शुरुआत होगी। बजट सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण भी होगा। इसके पश्चात दो मार्च के आसपास वर्ष 2025-26 का बजट रखा जाएगा। विधानसभा सत्र को देखते हुए यहां पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं।
भाजपा व कांग्रेस विधायक दल की बैठक शीघ्र बुलाई जाएगी
भाजपा एवं कांग्रेस विधायक दल की बैठक शीघ्र बुलाई जाएगी। भाजपा विधायकों की बैठक मुख्यमंत्री निवास में रखी जाएगी। इसमें ट्रेजरी बेंच की ओर से विपक्ष के आक्रामक सवालों का जवाब दिया जाएगा। सत्तारूढ़ दल के अजय चंद्राकर एवं धरमलाल कौशिक पंचायत, लोक निर्माण सहित अन्य विभागों में हो रही अनियमितता एवं घोटालों को उजागर करेंगे। इस समय स्वास्थ्य विभाग सबसे ज्यादा चर्चा में हैं इसलिए स्वास्थ्य विभाग में भी ध्यानाकर्षण के माध्यम से दवा खरीदी का मामला उठाया जाएगा। नक्सल मोर्चे पर सरकार को मिली सफलता पर भी चर्चा होगी।
बजट को दिया जाएगा अंतिम रूप
बजट को अंतिम रूप देने की कार्रवाई शीघ्र शुरू होने वाली है। मुख्यमंत्री व मंत्री प्रयागराज कुंभ में डुबकी लगाकर लौट आए हैं। पंचायती चुनाव को देखते हुए अभी सभी मंत्री व्यस्त हैं इसलिए 20 फरवरी के बाद कभी भी रायशुमारी होगी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी सदन में बजट पेश करेंगे। 2025-26 का बजट डेढ़ लाख करोड़ का होगा।

Related Articles

Back to top button