छत्तीसगढ़
लिमतरा में बंछोर ने किया जनसम्पर्क

जामुल । जिला पंचायत सदस्य पद हेतु क्षेत्र क्रमांक 04 के प्रत्याशी श्रीमती सरस्वती बंजारे के पतंग छाप एवं जनपद सदस्य प्रत्याशी श्रीमती ऊषा बंछोर क्षेत्र क्रमांक 14 के अलमारी छाप पर प्रचार प्रसार हेतु ग्राम लिमतरा में घर घर पहुंचे। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जामुल एवं भिलाई जिला उपाध्यक्ष रेखराम बंछोर, जामुल भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रशांत बंटी गुप्ता, महामंत्री नूतन वर्मा, उपाध्यक्ष अरुण यादव, मंत्री संजय यादव, युवा मोर्चा अध्यक्ष सोनू यादव, बी. आर. रामटेके, ओम प्रकाश साहू, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष किशन सिंह गर्ग एवं रामकृष्ण साहू।