शिक्षक-पालक बैठक में कई विषयों पर की गई चर्चा
खरसिया । दिनांक 21.10.2024 को प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला तथा हाई स्कूल पामगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षक पालक मेगा बैठक पीटीएम का आयोजन किया गया। जिसमे पालकों तथा एसएमसी अध्यक्ष तथा सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही।माध्यमिक शाला प्रधानपाठक श्री प्रेमसागर तिवारी तथा प्राथमिक शाला प्रधानपाठक श्रीमती भुनेश्वरी मंथन के द्वारा बैठक के सभी एजेंडो पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमे प्राथमिक, माध्यमिक तथा हाई स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।बैठक मे मुख्य रूप से तिमाही परीक्षा परिणाम, विद्यार्थी विकास सूचकांक, अपार आईडी, जाति प्रमाण पत्र, एफएलएन, शिक्षा गुणवत्ता आदि पर विशेष फोकस करते हुए पालकों को उनके बच्चों के प्रति जागरूक तथा सजग रहने और सतत अवलोकन करने हेतु समझाया गया। सभी पालकों ने सुनते समझते हुए अपने विचार भी प्रस्तुत किये।
छात्रों के लिए पुरस्कारों की लगी झड़ी -पामगढ़ की सरपंच दिलेश्वरी राठिया के द्वारा पिछले साल के परीक्षा परिणाम के आधार पर कक्षा में प्रथम आने वाले तथा साल भर में सबसे अधिक उपस्थिति वाले छात्रों को प्रति छात्र 1000 रूपये तथा कक्षा में द्वितीय स्थान पाने वाले और सालाना उपस्थिति में द्वितीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को 500 रूपये प्रति छात्र प्रोत्साहन राशि कक्षा पहली से दसवीं तक प्रदान की गई तथा सरपंच द्वारा ग्राम पामगढ़ में सरकारी नौकरी पाने वाले प्रथम व्यक्ति को 11000 रूपये पुरस्कार स्वरुप देने की घोषणा की गई है। ग्राम के युवा समिति (श्री हरिवंश पटैल, दिलेश्वर पटैल तथा प्रिन्स टेलर ) के द्वारा भी पिछले साल प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को कॉपी और पेन प्रदान किया गया।प्राथमिक शाला पामगढ़ के एसएमसी अध्यक्ष श्री चन्द्रकांत पटैल के द्वारा तत्कालिक तिमाही परीक्षाफल परिणाम के आधार पर ए तथा ए प्लस में आने वाले विद्यार्थियों को कॉपी, पेन एवं पेंसिल वितरण किया गया तथा इनके द्वारा समय-समय पर शाला में आकर बच्चों के शैक्षिक स्तर अनुरूप प्रश्नोत्तरी, शिक्षा गुणवत्ता, सुन्दर लिखावट कराया जाता है तथा प्रतिभाशाली बच्चों को तत्काल पुरस्कृत किया जाता है। जिससे बच्चे उनके आने पर बहुत उत्साहित और खुश रहते है। इसके अलावा ग्राम गणमान्य श्री दिनेश पटैल तथा मिडिल स्कूल एसएमसी अध्यक्ष श्री सनत पटैल द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं में प्रथम तथा द्वितीय आने वाले छात्रों को विधानसभा रायपुर भ्रमण में ले जाने की घोषणा की गई है।