https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

शुद्ध पेयजल के लिए कोपरा नपं का 12 अगस्त को घेराव, ग्रामीणों ने दिया अल्टीमेटम

गरियाबन्द । कोपरा नगर पंचायत के के नागरिकों ने आवेदन देते हुए कहा कि नगर में शुद्ध पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था न होने के चलते नगर पंचायत के नगर पंचायत के प्रति लोगों में नाराजगी बनी हुई है लोक परेशान है आज इस मुद्दे को लेकर नगर के दर्जनों लोग गरियाबंद जन्म दर्शन कार्यक्रम में पहुंचे थे और नगर में पर्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर जिलाधीश दीपक अग्रवाल को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि अगर यह समस्याएं समाप्त नहीं होगी तो हुए 12 अगस्त को नगर पंचायत कार्यालय का घेराव करेंगे घेराव कर प्रदर्शन करेंगे इस अवसर पर नगर के सक्रिय युवक गोरेलाल सिन्हा ने कहा लंबे समय से नगरवासी शुद्ध पेयजल की मांग कर रहे हैं किंतु दुर्भाग्य है कि उनकी मांगों को सुनने वाला कोई नहीं है ।पी एम आवास देने की बात कही जा रही है किंतु लोग पीएम आवास के लिए लाइन लगाए खड़े हैं कोई पी एम आवास नहीं मिल रहा है नगर के पंचायत के सीएमओ की कार्यप्रणाली व्यवस्थित नहीं है जिसके चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है अगर समय रहते ठीक नहीं किया गया तो नगर की व्यवस्थाएं बिगड़ सकती है नगर पंचायत को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था किया जाना चाहिए अन्यथा वे 12 अगस्त को नगर पंचायत का घेराव कार्यक्रम करेंगे साथी उन्होंने इस अवसर पर ज्ञानी बतलाया कि पीएम आवास अब तक लोगों को उपलब्ध नहीं हो पाया है इसके लिए प्राथमिकता से कार्य करें और लोगों को होने वाली नगर पंचायत से दिक्कतों से मुक्ति दिलाए अन्यथा वे आंदोलन व उग्र प्रदर्शन करेंगे।

Related Articles

Back to top button