स्वतंत्रता दिवस परेड के लिए जवान व स्कूली छात्र कर रहे कदमताल
दंतेवाड़ा । जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की तैयारी जोर शोर से चल रही है। स्वाधीनता दिवस पर आयोजित होने वाले मार्च पास्ट परेड प्रदर्शन के लिए रिहर्सल शुरू हो चुकी है। हाईस्कूल मैदान में सुबह शाम सुरक्षा बलों के जवान व स्कूली छात्र बैंड की धुन पर कदमताल कर रहे हैं। गौरतलब है कि प्रतिवर्ष ऐतिहासिक हाईस्कूल मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह का कार्यक्रम मुख्य अतिथि की उपस्थिति में धुमधाम के साथ आयोजित किया जाता है। 15 अगस्त आने में एक सप्ताह से भी कम का समय शेष रह गया है। लिहाजा हाईस्कूल मैदान में पिछले सप्ताह भर से स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां शुरू कर दी गई है। स्कूली छात्र व जवान रिमझिम बारिश के बीच भी मार्चपास्ट व पीटी प्रदर्शन का रिहर्सल कर रहे हैं। छात्र सुबह मैदान पहुंच जाते हैं और पुलिस जवानों के साथ कदमताल कर जमकर पसीना बहा रहे हैं। शाम में भी विभिन्न स्कूलों के छात्र व जवान मैदान में अभ्यास करने पहुंच रहे हैं। पुलिस विभाग के आरआई सुशील नौटियाल ने जानकारी देते बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी स्वतंत्रता दिवस की परेड में 15 कैडेट्स शामिल होंगे। जिसमें सीआरपीएफ, छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स की 9वीं बटालियन, जिला पुलिस बल के जवान, बस्तर फाईटर्स की महिला व पुरूष वर्ग के जवान, महिला जिला बल, होमगार्ड, एनसीसी व स्काउट गाइड के जवान अपना बेस्ट प्रदर्शन देंगे। जिसके लिये मैदान में प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 9.30 बजे तक व शाम को 2.30 बजे से 4 बजे तक कड़ा अभ्यास जवानों द्वारा किया जा रहा है। हर साल की तरह इस बार भी बैंड पार्टी का नेतृत्व आस्था जावंगा के छात्र करेंगे साथ ही विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं द्वारा भी पीटी व मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया जाएगा जिसके लिये जवानों के साथ साथ छात्र भी रिर्हसल अभ्यास में जूटे हुए हैं। फूल ड्रेस रिहर्सल 13 अगस्त की सुबह किया जाएगा। परेड कमांडर उप पुलिस कप्तान आशीष नेताम व 2 आईसी उप निरीक्षक राम कुमार श्याम होंगे।