https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
Uncategorized

शिक्षक मानस परिवार द्वारा अनवरत 14 वें वर्ष रामचरित मानस का मास परायण चल रहा

छुरा- रामजानकी मानस मंदिर में शिक्षक मानस परिवार द्वारा अनवरत 14 वें वर्ष रामचरित मानस का मास परायण चल रहा है नगर की जो परंपरा पूर्वजों ने बनाई है उसे शिक्षक मानस परिवार द्वारा मंदिर समिति के सानिध्य में अग्रसर बनाये है प्रतिदिन संध्या 6:30 बजे से मानस परिवार के सदस्यगण उपस्थित होकर ध्वनि विस्तारक यंत्र के साथ एवं संगीतमय भजनों के साथ रामचरित मानस के एक मासपरायण का पाठ प्रतिदिन करते हैं पश्चात रामायण की आरती मंदिर पुजारी यज्ञेश पांडेय के सानिध्य में की जाती है कामता प्रसाद तिवारी ने बताया कि सावन मास में रामचरित मानस मास परायण का बहुत महत्व है श्रावण मास को भगवान भोलेनाथ का महिमा माना जाता है उनके भक्त उन्हें प्रसन्न करने तरह तरह के उद्यम करते हैं भगवान भोलेनाथ श्रीराम जी को अपना ईष्ट मानते है और उनका नाम दिन रात जाप करते है पवित्र सावन मास में कोई भक्त श्रीराम का गुणगान करते हैं उनको भोलेनाथ मनोवांछित फल देते हैं मासपरायण एकल एवं सामुहिक दोनों प्रकार से किया जा सकता है इस वर्ष भी मास परायण में सदस्यों की संख्या में उतरोत्तर वृद्धि हो रही है पिछले वर्ष से नगर की बेटियां भी मानस पाठ में शामिल हो रही हैं जिनमें सुधा शर्मा, मोनिका साहू, सविता पटेल, देविका पटेल, सविता पटेल, भूमिका वर्मा, शामिल हो रही हैं वहीं मानस परिवार के कामता प्रसाद तिवारी, विनोद कुमार देवांगन, ललित वर्मा, हीरालाल साहू, मनहरण पटेल, ओमप्रकाश यादव, पोषण लाल वर्मा, विमल पुरोहित, पुखराज ठाकुर, घनश्याम सिन्हा, कमलेश साहू, रामकुमार साहू, तेजराम साहू, केशव प्रसाद साहू, कैलास पटेल, रुपेश शर्मा , भोला पांडेय,रोशन शर्मा, उपेन्द्र पटेल, के साथ साथ नगर के गणमान्य रमेश जायसवाल, राकेश शर्मा, आदि शामिल होते हैं

Related Articles

Back to top button