https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

नगरपालिका के विभिन्न वार्डों में लगाए जा रहे हंै जनसमस्या निवारण शिविर

बीजापुर, अपनी समस्या लेकर पहुंच रहे है वार्ड वासी नगर पालिका परिषद् बीजापुर अंतर्गत जन समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत गुरुवार को गंगालूर रोड भट्टीपारा में शिविर का आयोजन किया गया , जिसमे वार्ड क्रमांक 13 ,14 एवं 15 के नागरिक अपनी मांग एवं समस्या लेकर शिविर स्थल में पहुचे , उपरोक्त जन समस्या समाधान शिविर के तहत नागरिको के द्वारा नविन नल कनेक्शन , पेंशन , जन्म मृत्तु प्रमाण पत्र, गली सडक , नाली निर्माण , साफ सफाई से सम्बंधित कार्यो , हेतु मांग किया जा रहा है ,साथ ही साथ संपत्ति एवं समेकित कर का भी भुगतान किया जा रहा है , जन समस्या समाधान शिविर में स्थानीय नागरिको की समस्या एवं मांगो का त्वरित निराकरण करने का प्रयास भी किया जा रहा है , इसके अतिरिक्त नागरिको का स्वास्थ जांच भी शिविर स्थल में स्वास्थ विभाग के सहयोग से किया जा रहा है ,जन समस्या समाधान शिविर के प्रारंभ से अब तक कुल 995 आवेदन विभिन्न मांग एवं समस्या हेतु प्राप्त हुए है , जिनके निराकरण की कार्यवाही भी निरंतर की जा रही है , उपरोक्त शिविर में नगर पालिका प्रेसिडेंट श्री बेनहूर रावतिया , पार्षद श्री नन्द किशोर राणा , श्री घासी राम नाग , श्री संजय रिवानी , नगरीय प्रशासन विभाग जगदलपुर के अधीक्षण अभियंता श्री एन एन उपाध्याय एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button