https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पेड़-पौधों की सुरक्षा और संवर्धन हम सबकी जिम्मेदारी:हर्षा लोकमनी

उतई । जल संरक्षण के प्रति जनसामान्य में जागरूकता लाने हेतू अमलेश्व नगर पालिका के संयोजन में जल मड़ई का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हर्षालोकमनी चंद्राकर रही उत्तर पाटन मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर सांसद प्रतिनिधि फेरहा राम धीवर मंडल महामंत्री कैलाश यादव नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सतीश यादव, युवा मोर्चा के अध्यक्ष मोहन साहु, नगर अध्यक्ष डॉ आलोक पाल एवं अम्लेश्वर थाना प्रभारी कोसरे जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।साथ ही एक पेड़ मां के नाम आभियान के तहत अम्लेश्वर के पीतांबरा मंदिर के समीप खारुन नदी के किनारे पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर जी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि आप सब भी अपने घरों के आस पास पौधा अवश्य लगाएं ताकि पेड़ पौधे हमारी आने वाली पीढ़ी के सुख और स्वास्थ्य का आधार बने वैसे भी पेड़ पौधे एवं प्रकृति हमारे लिए जीवनदायिनी है इसकी सुरक्षा और संवर्धन हम सबकी जिम्मेदारी है ।जल संरक्षण करने के लिए रेनवॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बारिश के पानी को जमा करने का एक अच्छा तरीका होता है इस पानी को बाद में फि़ल्टर किया जाता हैं और फिर इस्तेमाल करने के लिए जमा कर दिया जाता हैं। मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर जी ने उपस्थित लोगो से अधिक से अधिक संख्या में अपने अपने घरों पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से जल संरक्षण करने के लिए आम जनमानस में जनजागरण करने का अनुरोध किया ।जल मड़ई कार्यक्रम में जल प्रहरी *नीरज वानखेड़े द्वारा जल सरंक्षण* की दिशा में जल को सहेजने हेतु वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम आदि को मॉडल का उपयोग कर जल संरक्षण का भविष्य सिर्फ हमारे हाथों में ही है इस दिशा में उपस्थित लोगो को मार्गदर्शन दिए। कार्यक्रम में शिवकुमार साहु, मोहन साहू अध्यक्ष युवा मोर्चा, ए आर साहु, रामकुमार साहु, कमलेश साहु, धर्मेंद्र सोनकर, लक्ष्मी देवांगन , राहुल साहु, टीकम यादव नगर पालिका के अधिकारी प्रवीण साहु, ठाकुर जी सहित आंगन बाड़ी के कार्यकर्ता ,महिला स्व सहायता समूह के सदस्य सहित आमजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button