शिक्षा में कसावट लाने डीईओ ने ली संकुल प्राचार्यों व संकुल समन्वयकों की बैठक
राजिम । शिक्षा में कसावट लाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ए. के. सारस्वत ने सहायक जिला सांख्यकीय अधिकारी श्याम चंद्राकर,विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामेन्द्र जोशी एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक सुभाष शर्मा की उपस्थिति में विकासखंड फिंगेश्वर के संकुल प्राचार्यो एवं समन्वयकों की बैठक स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय फिंगेश्वर में ली।इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सारस्वत ने शिक्षा कहा कि शिक्षा सत्र 18 जून से शुरू होने वाली है अत:सभी संस्था प्रमुख 18 जून से पूर्व अपनी शालाओं की साफ सफाई अनिवार्य रूप से करा लेवें. शाला खुलने से पहले शाला विकास समिति की आवश्यक बैठक लेते हुए विद्यालय में आवश्यक सामग्री जैसे फर्नीचर,डस्टर,चाक, टाटपट्टी आदि व्यवस्थित कर लेवें.सभी प्रधान पाठक मध्यान भोजन हेतु चावल,दाल की साफ सफाई करा लेंवें.सभी शिक्षक शाला में नियत समय तक उपस्थिति प्रदान करें. संकुल समन्वयक को स्पष्ट निर्देश दिया कि शिक्षा की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होनी चाहिए. आप लोग सतत मानिटरिंग कर उच्च कार्यालय से प्राप्त आदेशों एवं दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की बात कही.शाला प्रवेशोत्सव हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधि को अनिवार्य से आमंत्रित करें साथ साथ न्योता भोजन हेतु पालक एवं जनप्रतिनिधि को प्रेरित करें. जिन विद्यालय में पुस्तक की कमी हो उन्हें अन्य विद्यालय, संकुल केंद्र एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी से संपर्क कर पुस्तक की व्यवस्था कर लेवें.
वही सी.जी. स्कूल पोर्टल में जिन स्कूल के शिक्षकों की प्रविष्टि नहीं हुआ हो वे अविलंब पूर्ण कर लेवे.शाला प्रवेशोत्सव के दिन विद्यालय परिसर में कम से कम पांच पौधे अवश्य लगावे.सहायक जिला सांख्यिकीय अधिकारी श्याम चंद्राकर ने कहा कि आप सभी शाला में रंगरोगन कर शाला परिसर व शौचालय,मूत्रालय की नियमित सफाई करावें। वही जाति प्रमाण पत्र,शाला मॉनिटरिंग की संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए सभी छात्र छात्राओं की शत प्रतिशत जाति प्रमाण पत्र बनना चाहिए जिससे कोई भी बच्चे छात्रवृत्ति से वंचित न हो। यू डाइस पोर्टल को पहले ऑफलाइन भरे तत्पश्चात उसे अच्छे से अवलोकन कर ऑनलाइन प्रविष्ट करे.इस अवसर पर प्राचार्य एस. एस. कंवर,डी के सेवई,पूरन लाल साहू, मुकेश निर्मलकर,निरंजन तिवारी,नारायण ठाकुर,एम एल यदु,नारायण चंद्राकर,खुमान सिंह ध्रुव,संजय एक्का,के डी मानिकपुरी,विद्याभूषण साहू, संकुल समन्वयक भुवन यदु,दिनेश सोनी,चुम्मन सिन्हा,छगन दीवान सुखेन साहू,असीम श्याम हरित,धर्मेंद्र सिंह ठाकुर ,पुराणिक ध्रुव,अनिल सिन्हा,संतोष साहू सिन्हा, लुकेंद्र श्रीवास, आशीष सेन,अशोक सोनवानी अनिल मेघवानी, डीहू रावत, गैंदू राम पटेल सहित ब्लाक ईकाई फिंगेश्वर के संकुल प्राचार्य एवं संकुल समन्वयक उपस्थित थे।