https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

स्काउटिंग में दीर्घकालिक सेवा के लिए रोमन लाल साहू का किया गया सम्मान

राजिम । भारत स्काउटस एवं गाइडस छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर में बृजमोहन अग्रवाल अध्यक्ष भारत स्काउटस एवं गाइडस छत्तीसगढ़ रायपुर एवं शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के मार्गदर्शन में डॉ सोमनाथ यादव राज्य मुख्य आयुक्त के नेतृत्व में कैलाश सोनी राज्य सचिव, टी के एस परिहार राज्य प्रशिक्षण आयुक्त,सी एल चंद्राकर सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट,सरिता पांडे राज्य प्रशिक्षण आयुक्त गाइड,डॉ करुणा मसीह राज्य संगठन आयुक्त गाइड की उपस्थिति में स्काउटिंग में दीर्घकालिक सेवा के लिए रोमन लाल साहू जिला सचिव गरियाबंद को मोमेंटो एवं शाल भेंटकर सम्मान किया गया. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य से 39 शासकीय सेवा से सेवानिवृत वरिष्ठ स्काउटर्स गाइडर्स का भी सम्मान किया गया. इस अवसर पर डॉ सोमनाथ यादव राज्य मुख्य आयुक्त भारत स्काउट गाइड्स छत्तीसगढ़ ने कहा कि स्काउटस एवं गाइडस के क्षेत्र में देश, राज्य, जिला, विकासखंड, संस्था व समाज में किए गए स्काउटिंग के क्षेत्र में अमूल्य व नि:स्वार्थ भाव से किए गए योगदान को याद करते हुए वर्तमान व भविष्य में मार्गदर्शन व सहयोग लेने की बात कहते हुए इन सबसे सुझाव व मार्गदर्शन लेकर भविष्य में छत्तीसगढ़ राज्य में स्काउटिंग गतिविधियों को शिखर तक पहुंचाने की बात कही. रोमन लाल साहू जिला सचिव गरियाबंद की इस उपलब्धि पर राजिम विधायक रोहित साहू भारत स्काउटस एवं गाइडस गरियाबंद के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, जिला मुख्य आयुक्त बैशाखूराम साहू, पूर्व जिला मुख्य आयुक्त डॉ रामकुमार साहू,जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू,जिला मुख्य आयुक्त गाइड रेखा शुक्ला,उपाध्यक्ष पुष्पा जगन्नाथ साहू, प्रीतम सिन्हा,मिलेश्वरी साहू,आशीष शिंदे, रिखी राम यादव कांति बस्तियाँ, आजीवन सदस्य प्रतिनिधि संजीव चंद्राकर जिला शिक्षा अधिकारी ए. के.सारस्वत,डी ओ सी स्काउट आशीष साहू, डी ओ सी गाइड सीमा साहू, ब्लॉक सचिव एस. एस. कंवर,लुकेश्वर प्रधान,रामप्रसाद साहू, मुरारी लाल साहू, प्रेमलाल साहू,धर्मेंद्र सिंह ठाकुर जिला मीडिया प्रभारी पूरनलाल साहू टेक्निकल प्रभारी चैतन्य यदु क्वार्टर सहित जिला गरियाबंद स्काउट गाइड परिवार की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

Related Articles

Back to top button