https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

मांग अनुसार सामग्री,जलाऊ लकड़ी,सब्जी की राशि नहीं दी जा रही

पंखाजूर । संघर्षशील कार्यकर्ता सहायिका युनियान आज अत्यन्त दु:ख से कह रहीं हैं। कि हम सब महिलाएं महिला वाल विकास विभाग की कर्मचारी हैं। आज हम समाज में अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं। आयें दिन धमकी, अश्लीस गंदी गालियां दे रहे हैं देवाशीष राय कोयलीवेड़ा ब्लॉग की समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में अंन्डे वितरण कर रहे हैं, तथा पोषण आहार हेतु गरम पका हुआ भोजन हेतु सामग्री लंबे समय से कोई सेक्टरों में दें रहे हैं, कार्यकर्ता की मांग अनुसार सामग्री नहीं देते हैं, जलाऊं लकड़ी कि राशि, सब्जी की राशि कुछ भी नहीं देते है ।ओर नहीं ही समस्त केंद्रो तक सामग्री पहुंचाता है, उनसे संपर्क करने पर हम सब महिलाओ को मानसिक रूप से लगातार प्रताडि़त कर रहे हैं । गंदी गालियां देते हुए, जिनकी सुचना हम सब मिलकर थाना पखांजूर में दिनांक 27/11/23 को दिया है। हमारे एक कार्यकर्ता बहन पुसगुट्टा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती चायना मंडल उनको देवाशीष राय द्वारा बहुत मानसिक प्रताडि़त किया जा रहा है जिसका सुचना दिनांक 22/11/23 को पखांजूर थाना में दिया गया, थाना प्रभारी महोदय जी ने समझोता के लिए देवाशीष राय को बुलाकर समझाया परन्तु कुछ प्रभाव नहीं पड़ा, उल्टा देवाशीष राय ने कहा आप थाने आकर ओर बड़ी ग़लती कि हों, अब आप को मैं मेरी औकात दिखाउंगा, हमारे साथी चायना मंडल बहुत भयभीत है इस बीच चायना मंडल को कुछ भी नुकसान पहुंचा, जिसका जिम्मेदारी पूरी देवाशीष राय कि होगी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बहुत ही कम पैसों में अपनी जीविका चलाते हैं है परन्तु मान सम्मान सबके प्यारे हैं देवाशीष राय उसी आत्मा सम्मान पर बार किया है, सेक्टरों में जाकर बहुत उदम मचाते हैं, उच्च अधिकारियों की बात बताकर सुदुर गांव के कार्यकर्ता सहायिका को डराते एवं धमकाते हुए हमेशा बोलता रहता है, आवाज उठायेंगे तो आप सब के नाम सुचना अधिकार लगाउंगा,मै पत्रकार हूं आप के नाम कल की हेड लाइन पर होगी,हद पार तब हुआ जब देवाशीष राय बोला कि मैं ऐसा कुछ करूंगा कि कि आप लोग आत्मा हत्या करने पर मजबूर हो जाओगे। शंघर्षशील युनियान आप सभी भाई-बहनों एवं समस्त साथियों से अपील करतीं है हमें स्वतंत्रता से जिने की अधिक चाहिए, अपनी अधिकार की बातें निडरता से रखने की अनुमति चाहिए आप सब को पता है हमारे,देश कि नारा है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान आज आप सब की बहु -बेटियों को आप सब कि सहयोग कि आवश्यकता है, हमारे साथ न्याय हो यही अपील है हमारे क्षेत्रों वासियों से। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कमजोर नहीं शंघर्षशील महिलाएं है पर कहीं न कहीं डर सा लगा है ।अब तक देवाशीष राय द्वारा अनगिनत बार शासकीय गैरशाकीय,सचिव, सरपंच, उच्च अधिकारियों, अन्य लोगों के नाम पर सुचना अधिकार लगकर उनके साथ अभद्र, व्यवहार किया है, आज हम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका उनके खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत जुटाई है, हमारी मनवोल को बढ़ाते हुए आप सब से विनम्र निवेदन है।आप सब भी अपनी आवाज उठायेंगे, अन्याय, करना ओर सहना दोनों अपराध है। हमारी शंघर्षशील युनियान हमें यही शिक्षा दिये है,हम लड़ेंगे और जीतेंगे, यही हमारा नारा है, इंकलाब जिंदाबाद हमारी एकता जिंदाबाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका बहनों को जिंदाबाद।

Related Articles

Back to top button