https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

होनिशा साहू ने मेरिट में आकर जिले का गौरव बढ़ाया

राजिम/फिंगेश्वर । छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल के परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें नगर पंचायत कोपरा के सरस्वती शिशु मंदिर की 10वी कक्षा की छात्रा होनिशा साहू प्रदेश के प्रावीण्य सूची में दूसरा स्थान प्राप्त कर कोपरा सहित पूरे जिले का नाम गौरवान्वित किया हैं। होनिशा 10वी में 98.83 प्रतिशत हासिल कर अपने माता-पिता के साथ स्कूल व जिले का नाम रोशन किया है। ग्राम भेंडरी के एक कृषक नोहेश्वर साहू की बेटी होनिशा साहू पढ़ाई के क्षेत्र में शुरू से ही होनहार रही हैं। उनका सपना हैं कि वे इसीतरह पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए सीजीपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर डिप्टी कलेक्टर के पोस्ट में जाने की हैं। छात्रा ने अपने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्होंने अपने स्कूल स्टाफ व माता पिता को श्रेय दिया हैं। जिसके मार्गदर्शन में पढ़ाई में करते हुए अच्छी मेहनत कर अच्छे अंक प्राप्त किया है। जिसके लिए उनको स्कूल के अध्यक्ष कमलेश साहू, प्राचार्य गौरीशंकर साहू, प्रधानाचार्य कमलेश यादव, नोगेश्वर साहू, व्यवस्थापक रूपनारायण, धनंजय साहू, गिरधर साहू, उपाध्यक्ष अजय साहू, दशरथ यादव, पवन साहू, राजेश यादव, षडानंद साहू, उमाशंकर, राजेश साहू, देवानंद पटेल, गुलापा, मनमोहन, भूपेंद्र, हिरेंद्र साहू आदि सहित पूरे स्टाफ ने परीक्षा परिणाम आते ही उनके घर पहुंचकर पुष्प गुच्छ भेंटकर हर्ष व्यक्त करते हुए आगामी कक्षाओं में भी अच्छे अंक से उत्तीर्ण होकर क्षेत्र का नाम रोशन करने की बात कही, वही उक्त छात्रा के प्रावीण्य सूची में दूसरे स्थान पर उत्तीर्ण होने पर ग्राम भेंडरी सहित आसपास के उनके परिचितों में हर्ष का माहौल है।
लगातार दूसरे साल भी कोपरा के सरस्वती शिशु मंदिर से प्रावीण्य सूची में स्थान बनाया- बता दे कि कोपरा सरस्वती शिशु मंदिर से लगातार दूसरे साल भी स्कूल की छात्रा ने प्रदेश के प्रावीण्य सूची में स्थान बनाया हैं। पिछले वर्ष इस स्कूल से ग्राम तर्रा के दीपक भांडेकर ने 10वी के प्रावीण्य सूची में 96.83 प्रतिशत हासिल कर प्रावीण्य सूची में 10वां स्थान हासिल किया था। जो कि इस बार कक्षा 10वी से होनिशा साहू ने 98.83 प्रतिशत हासिल कर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया हैं।

Related Articles

Back to top button