https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

देवती कर्मा के नेतृत्व में दल ने चिंताकोंटा पहुंचकर घटना की जानकारी ली

बीजापुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार दंतेवाड़ा की पूर्व विधायक श्रीमती देवती कर्मा के नेतृत्व में सोमवार दिनांक 11-03-2024 को पांच सदस्यीय दल बीजापुर जिले के आवापल्ली थाना अंतर्गत चिन्ताकोंटा गांव में स्थित आवासीय पोटाकेबिन में आग लगने की घटना की जाँच की है। इस घटना में एक 04 वर्षीय आदिवासी बालिका की आग में जलने से मौत हो गई थी। इस पूरे घटना की वास्तविकता जानने जांच दल चिंताकोंटा पोटाकेबीन में अध्ययन कर रही छात्राओं, विद्यालय प्रशासन, पीडि़त परिवार तथा ग्रामवासियों से चर्चा कर घटित अग्निकाण्ड की वास्तविकता से अवगत हुए हैं। पाँच सदस्यीय जाँच दल अपना विस्तृत प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करेगा। जाँच दल को सभी छत्रावासी छात्र, शिक्षक, अधीक्षक व परिजनों ने बताया कि आगजनी की घटना घोर लापरवाही के कारण हुई है। जहां पर सुरक्षा के कोई भी पुख़्ता इंतज़ाम नहीं थे और न ही पोटाकेबिन में अग्निशमक यंत्र लगाए गए थे। प्रशासन का कोई भी अधिकारी समय समय पर निरीक्षण करने नहीं गये। अधिकारी निरीक्षण के नाम पर केवल औपचारिकताएँ निभाते रहे। जिसका ख़ामियाज़ा छात्राओं को उठाना पढ़ रहा है और चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। पोटाकेबेन में आग लगने से लाखों रुपये के सरकारी संपत्ति का नुक़सान हुआ है। जि़ला कांग्रेस कमेटी बीजापुर ने जि़ला मुख्यालय बीजापुर में इस पूरे मामले पर सोमवार को प्रेस वार्ता आयोजित की प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने प्रशासन और सरकार से माँग करते हुए कहा कि प्रशासन और सरकार इस घटना को गंभीरता से लेते हुए इसकी उच्च स्तरीय जाँच कराये और दोषियों पर कार्यवाही हो। विधायक विक्रम मण्डावी ने प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से लगातार घटनाये घट रही है जिसमे आदिवासियों की मौत हो रही है,शासन प्रशासन में सूद लेने वाला कोई नही है। कुछ दिन पूर्व ही एक आदिवासी छात्र के सन्दिग्ध अवस्था में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला अभी सुलझा ही नही था, की चिन्ताकोंटा पोटाकेबीन में आग लगने से एक 04 वर्षीय आदिवासी बालिका की मौत हो गई है। विधायक विक्रम ने शासन व प्रशासन से मांग की है कि इन सभी घटनाओं की पूरी ततपरता के साथ जल्द उच्चस्तरीय जांच हो और इन सभी घटनाओं में जो भी दोषी पाया जाता है, उस पर कड़ी कार्यवाही हो, अगर दोषियों पर कार्यवाही नही होती है तो काँग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन करेगी जिसकी जिमेदारी शासन व प्रशासन की होगी। प्रेस वार्ता में पीसीसी सदस्य विमल सुराणा, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष लालू राठौर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, जिला पंचायत सदस्य बसन्त राव ताटी, जनपद अध्यक्षा श्रीमती बोधि ताती, जनपद अध्यक्षा सुश्री अनिता तेलम, जनपद उपाध्यक्ष सोनू पोटाम, नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लुर, जिला काँग्रेस कमेटी महामन्त्री सुकदेव नाग, जितेंद्र हेमला, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष गीता कमल, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम खत्री, मनोज अवलम, पार्षद लक्ष्मण कड़ती सहित बड़ी संख्या में काँग्रेस कार्यकर्ता रहे मौजूद।

Related Articles

Back to top button