https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुडियम ने फीता काट कर किया

बीजापुर। दंतेश्वरी क्रिकेट क्लब नैमेड के तत्वावधान में संभागीय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन का शुभारंभ 20 जनवरी 2024 को किया गया। इस 10 दिवसीय संभागीय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में 32 टीम हिस्सा ले रही है। जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुडियम एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम ने क्रिकेट मैदान में फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधियों ने टीम के सभी खिलाडियों से भेट मुलाकात कर सभी से उनका परिचय लिया एवं सभी को अनुशासन एवं खेल भावना से खेलने को कहा एवं खिलाडियों अच्छे प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुडियम ने कहा कि टीम के सभी खिलाडियों को टीम भावना एवं अनुशासन में रहकर खेलना है एवं दोनों टीम के खिलाडियों को शुभकामनाएं दी। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम ने सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ठशखेल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाते हुए टीम भावना से खेले। बीजापुर के खिलाड़ी आज विश्व स्तर पर अलग-अलग खेलों में अपना परचम लहराया है। पहला मैच माटवाडा एवं ग्रीन ग्लैक्सी के मध्य खेला जिसमें ग्रीन ग्लैक्सी ने टास जीतकर बालिंग करने का निर्णय लिया। माटवाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 42 रन बनाए एवं ग्रीन ग्लैक्सी को 43 रन लक्ष्य दिया। ग्रीन ग्लैक्सी ने 7 विकेट से पहला मैच जीत लिया। संभागीय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार 1 लाख 21 हजार एवं ट्राफी विधायक श्री विक्रम शाह मंडावी एवं द्वितीय पुरूस्कार 61000 रूपये एवं ट्राफी मसीह समाज नैमेड़ द्वारा प्रदान किया जायेगा एवं अन्य आकर्षक पुरुस्कार मैन ऑफ द सिरिज 20,000 रूपये एवं ट्राफी बजरंग किराना स्टोर द्वारा, बेस्ट बल्लेबाज एवं बेस्ट गेंदबाज 3100 – 3100 रूपये थाना प्रभारी नैमेड़ के द्वारा , प्रथम हैट्रिक विकेट – 3100 रूपये रमेश तेलम, प्रथम हैट्रिक छक्का – 3100 रूपये दीपक कोरसा, प्रथम हैट्रिक चौका – 3100 स्व.श्री शंकर लाल सन्ड्रा की स्मृति में शैलेश कुरसम द्वारा, प्रथम अर्धशतक – 3100 राज टेन्ट हाऊस, प्रथम शतक – 3100 खेम कुमार नाग, प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच -सुनिल कोरसा डी.सी.सी. कप्तान द्वारा प्रदत्त, फाईनल मैच में मैन ऑफ द मैच 5100- दीपक लेकाम, बेस्ट कॉमेन्टेटर – 3100 संदीप सकनी, बेस्ट एम्पायर – 3100 कुंदन सेन की समृति में बालाराम सेन, बेस्ट कीपर – 3100 जे.सी.बी. सर्विस, रमेश झाड़ी, अनुशासन टीम – 3100 ताता राव जी, बेस्ट फील्डर – 3100 बद्रीनाथ कोरसा,
सर्वाधिक छक्का मारने पर 3100 संजू राना, सर्वाधिक चौका मारने पर 3100 खेम कुमार नाग
सर्वाधिक विकेट लेने पर 3100 युवराज मोवाइल एवं टेन्ट हाऊस,बेस्ट स्कोरर – 3100 जनता गैरेज द्वारा एवं दर्शक कैच (एक हाथ से) 100 समिति द्वारा प्रदत्त ,बेस्ट कैच – 3100 रूपये व ट्राफी स्व. श्री संतलाल लोन्हारे की स्मृति में भाई अनिल लोन्हारे की ओर से प्रदत्त किया जायेगा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री लालू राठौर, जिला सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, सोमारुराम कश्यप, सुश्री गीता सुरटी भूतपूर्व प्राचार्या, सरपंच लच्छू ओयाम, शंकर जुमडे, उप सरपंच लच्छू ओयाम, आनंद राव, रमेश झाडी, फागु उतना, दिलीप कोरसा एवं दंतेश्वरी क्रिकेट समिति के सभी सदस्य सहित नैमेड के वरिष्ठ नागरिक एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button