https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

अरनपुर क्षेत्र से 1 ईनामी सहित 5 माओवादी गिरफ्तार

दंतेवाड़ा । पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर सुन्दरराज पी0 (भापुसे0), उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कष्यप (भापुसे0) दन्तेवाड़ा रेंज, उप पुलिस महानिरीक्षक (परि0) सीआरपीएफ विकास कठेरिया (भापुसे0) के मार्गदर्षन में पुलिस अधीक्षक गौरव राय (भापुसे0), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार बर्मन (रापुसे0) के निर्देषानुसार जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् दिनांक 30.09.2023 के प्रात: लगभग 07:00 बजे थाना अरनपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित कैम्प पोटाली से 15 बटालियन सीएएफ(छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल) का बल ग्राम नीलावाया के जंगल/पहाड़ी की ओर नक्सल गष्त, सर्चिंग हेतु रवाना हुई थी कि नक्सल गष्त, सर्चिग के दौरान ग्राम नीलावाया मिलकनपारा के जंगल/पहाड़ी में पुलिस पार्टी को देखकर कुछ संदिग्ध व्यक्ति भागने व छिपने लगे। जिन्हें पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये 05 संदिग्ध व्यक्तियों थाना अरनपुर लाकर पूछताछ करने पर अपना नाम 1. आयता कोर्राम पिता स्व0 पोज्जा उर्फ हड़मा कोर्राम उम्र लगभग 39 वर्ष जाति माडिय़ा निवासी नीलावाया मिलकनपारा थाना अरनपुर नीलावाया पंचायत मिलिषिया कमाण्डर, 2. मासा मडकाम पिता स्व0 भीमा मडकाम उम्र लगभग 35 वर्ष जाति माडिय़ा निवासी नीलावाया मिलकनपारा थाना अरनपुर ग्राम नीलावाया संघम सदस्य, 3. देवा हेमला पिता स्व0 हुंगा हेमला 33 वर्ष जाति माडिया निवासी नीलावाया मिलकनपारा थाना अरनपुर मिलिषिया सदस्य, 4. देवा कोवासी पिता कोसा कोवासी उम्र लगभग 28 वर्ष जाति माडिय़ा निवासी नीलावाया मिलकनपारा थाना अरनपुर डीएकेएमएस सदस्य एवं 5. भीमा हेमला पिता स्व0 नंगा हेमला उम्र लगभग 36 वर्ष जाति माडिय़ा निवासी नीलावाया मिलकनपारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा नीलावाया पंचायत जनताना सरकार सदस्य के पद पर कार्य करना बताये। उक्त माओवादियों को आज दिनांक 01.10.2023 को विधिवत रूप से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। ये सभी नक्सली हत्या लूट की वारदात में शामिल थे।

Related Articles

Back to top button