https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सेफ स्पेस में युवा हो रहे जागरूक

सुकमा। जिला प्रशासन के मार्गदर्शन एवम नेहरू युवा केंद्र व यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में बच्चों एवम् किशोरों के लिए सेफ स्पेस की स्थापना सुकमा जिले में की जा रही है। इसी कड़ी में दोरनापाल नगर पंचायत में स्थापित सेफ स्पेस का दौरा यूनिसेफ छत्तीसगढ़ की टीम के द्वारा की गई। टीम में यूनिसेफ छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण विशेषज्ञ सुश्री चेतना देसाई, मानसिक स्वास्थ्य राज्य सलाहकार सुश्री स्नेहिल राठौर, जिला सलाहकार/समन्वयक श्री तेजराम सारथी ,श्री आदर्श, सुश्री श्रिया व सुश्री पूजा, बाल कल्याण अधिकारी श्री रविन्द्र  शामिल रहे। यह सेंटर नेहरू युवा केन्द्र जगदलपुर व यूनिसेफ के सयुक्त सहयोग से नोनी बाबु यूथ क्लब द्वारा तैयार किया गया है। सेफ स्पेस में किशोर-किशोरी मुख्य रूप स्वयं के मुद्दो जैसे  शिक्षा, माहवरी स्वच्छता, बाल विवाह व अन्य विशेष विषयों पर खुल कर चर्चा करते हैं। नेहरू युवा केन्द्र से उपस्थित स्वयं सेवक श्री महेश ने सेफ स्पेस की जानकारी दी,साथ ही नोनी बाबु यूथ क्लब के अध्यक्ष मंगलू यादव द्वारा सेफ स्पेस में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई।इस अवसर पर बच्चों ने नृत्य व गायन प्रस्तुत करने के साथ ही बाल विवाह, लैंगिक समानता, बालिका शिक्षा पर लघु नाटक प्रस्तुत किया।सुश्री चेतना देसाई द्वारा  बाल अधिकार व संरक्षण,  शिक्षा का महत्व व स्कूल छोड़ चुके बच्चो को पुन: स्कूल से कैसे जोड़े जैसे गंभीर विषयों पर चर्चा की गई। सुश्री स्नेहिल राठौर के द्वारा बच्चो से बाल अधिकार, बाल विवाह, मताधिकार, माहवरी स्वच्छता विषयों पर चर्चा किया गया। इस कार्यक्रम में यूथ क्लब उपाध्यक्ष मुकेश यादव, सचिव अनीता, सह सचिव रीना, कोषाध्यक्ष धनेश्वर, सह  कोषाध्यक्ष रिंकी, चंचल, रोशनी और अन्य किशोर किशोरी बच्चें शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button