गणतंत्र दिवस पर भिलाई में शान से लहराया तिरंगा
भिलाई । देश के 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भिलाई में जगह-जगह राष्ट्रीय त्यौहार मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर तिरंगे को सलामी दी गयी। साथ ही राष्ट्रगान गाया गया। भिलाई-चरोदा नगर निगम में महापौर निर्मल कोसरे ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया।
स्वायत्तशासी महासंघ, भारतीय मजदूर संघ सुपेला में मंत्रोच्चार के साथ भारत माता की पूजा अर्चना करके ध्वजारोहण कर संगोष्ठी का आयोजन किया गया । संघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में महापौर एवं आयुक्त ने ध्वज फहराया। इस अवसर पर उपस्थित जनमानस को संविधान की महत्ता, नैतिक मूल्यों को बनाए रखने और एक शांतिपूर्ण और समृद्ध भारत के लिए मिलकर काम करने, अपने देश की समृद्ध विरासत और विविध संस्कृति पर गर्व करते हुए भारतीय संविधान का सम्मान करना और हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अपनी जान गंवाई है को याद करने का दिन है। कार्यक्रम मे भारतीय मजदूर संघ जिला दुर्ग के जिला मंत्री अंजनी कुमार द्विवेदी ने कहा कि इसी संविधान की कसम खाकर ही हमारी न्यायपालिका फैसला सुनाती है तथा संपूर्ण लोकतंत्र संविधान में वर्णित नीतियों के आधार पर कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध है। ध्वजारोहण में प्रदेश संगठन मंत्री विष्णु चन्द्राकर, प्रदेश महामंत्री शरद दुबे, उपाध्यक्ष रीता चतुर्वेदी, अध्यक्ष रामवृक्ष यादव, महामंत्री कृष्णा देशमुख, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सोनबोईर, कार्यालय मंत्री शशि भूषण मोहंती, वाल्मिकी सिंह, संतोष पांडे, मनीष चंद्राकर, महेश वर्मा, रोहित बंजारे, नवीन साहू, ओंकार यादव आदि उपस्थित रहे।
नेहरू नगर पूर्व स्थित लाल बहादुर शास्त्री पार्क में गणतंत्र दिवस विधायक रिकेश सेन के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती चंदेश्वरी बांध्ये पार्षद नेहरू नगर, श्रीमती रीना सिंह सामाजिक कार्यकर्ता एवं धर्मेंद्र मिश्रा स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम भिलाई उपस्थित थे। अध्यक्षता नरेंद्र श्रीवास्तव ने की। ओजस पाण्डेय, श्रीमती मंजू असाटी, श्रीमती लीना चन्द्राकार, कविता अग्रवाल, श्रीमती मंजू असाटी, अरुणधति खण्डेलवाल, कविता अग्रवाल, मधु गोयल, श्रीमती रीना सिंह, श्रीमती रेणु शर्मा, श्रध्दा प्रधान, भारती मेडम द्वारा प्रस्तुत देशभक्तिपूर्ण गीत एवं नृत्य सराहनीय रहे। संचालन श्रीकांत श्रीवास्तव एवं आभार प्रदर्शन बी के सिह ने किया। इस अवसर पर अजीत सिंह, विनय चंद्राकर निरंजन असाटी, श्रीमती रीना सिंह विजय जयसवाल, शैलेन्द्र सिंह, नीरज अग्रवाल, बीएल असाटी, आर के सक्सेना, देवब्रत देवांगन, जी व्ही आर राजा, जे एस,गिल, एम मोघे, घनश्याम अग्रवाल, प्रतीक श्रीवास्तव, मनोज साहू, के अतिरिक्त मुस्कुराते रहो योग ग्रुप के सदस्य एवं रहवासी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता एम.जामुलकर ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। उन्होंने इस अवसर पर देश के महान बलिदानी सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पॉवर कंपनीज के अध्यक्ष के संदेश का वाचन करते हुए विभागीय कार्यों की प्रगति के विषय में अवगत कराया गया। इस अवसर उत्कृष्ट कार्य करने वाले दुर्ग क्षेत्र के छ: कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया।