https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के नेतृत्व में 17 जनवरी को नगर में निकाली जाएगी शोभायात्रा

गीदम । विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के नेतृत्व में गीदम नगर में 17 जनवरी को सुबह 11 बजे से नगर के हनुमान मंदिर से श्रीरामलला की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। इस दौरान श्रीराम दरबार झांकी, पारम्परिक वाद्य यंत्रों, बस्तर संस्कृति की झलक, भजन कीर्तन, श्रीराम जय राम जय जय राम के मंत्रोंचारण के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। वही 22 जनवरी को नगर के प्रत्येक मंदिर में साज सज्जा की जाएगी व घरों में सुंदर काण्ड का पाठ किया जाएगा। नगर को दीपो से सजाया जायेगा। साथ ही दंतेवाड़ा जिले के सभी कार सेवकों का सम्मान किया जायेगा। गौरतलब है कि अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण 1 जनवरी से प्रारंभ हो गया है। हिंदू संगठनों के स्वयं सेवकों के द्वारा अक्षत और भगवान राम की फोटो के साथ पत्रक घर घर पहुंचाया जा रहा है। इसके लिए अयोध्या से आए अक्षत कलश के पीले चावलों को द्वार द्वार पर रख कर राम मंदिर के कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की जा रही है। विश्व हिंदू परिषद की ओर से आगामी 15 दिनों तक विशेष अभियान चलाकर प्रदेश के लाखों हिंदू परिवारों को आमंत्रित किया जाएगा। इस अभियान में विहिप, बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठन प्रत्येक ग्राम, बस्तीतक पहुंच कर, प्रत्येक हिंदू परिवार को पीले चावल दे कर अयोध्या में श्रीरामलला के नूतन मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा के बाद अयोध्या आने का आमंत्रण दे रहे है। इसके साथ ही विहिप व अन्य हिंदू संगठनों ने सम्पूर्ण हिन्दू समाज से अपील की है कि 22 जनवरी को श्रीरामलला की नूतन मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा होगी, तब सभी यह कार्यक्रम समूह में देखे, सभी मंदिरों में भव्य आरती हो। उस दिन दीपावली जैसा वातावरण संपूर्ण नगर, ग्राम, बस्ती में तैयार हो, हर घर में भगवा पताका, रंगोली, लाइटिंग, आतिशबाजी, एवं दीप जला कर सम्पूर्ण क्षेत्र में उत्सव मनाया जाए।

Related Articles

Back to top button