https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
Uncategorized

कचरे के ढेर से बुद्ध विहार सीआईएसएफ कॉलोनी का बदबू से बुरा हाल

किरन्दुल । छत्तीसगढ़ की सबसे करोड़पति नगर पालिका किरंदुल किसी न किसी विषय को लेकर चर्चा में बनी रहती है। किरंदुल नगर पालिका से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित है नगर के सारे कचरे को ढेर करने का भंडार इसी भंडार के 50 मीटर की दूरी से लगा हुआ नागार्जुन बुद्ध विहार सीआईएसएफ कॉलोनी और पुलिस थाना किरंदुल। यह कचरा का भंडार कॉलोनी के बीच में स्थित होने की वजह से नागार्जुन बुद्ध विहार सीआईएसएफ कॉलोनी और पुलिस थाना परिषद किरंदुल के लोगों का रहना मुश्किल हो चुका है दिन भर तो हल्की बदबू रहती है परंतु शाम होते-होते बदबू इतनी बढ़ जाती है कि यहां खड़ा होना भी मुश्किल हो जाता है और मच्छरों का प्रकोप सांप बिच्छू एवं जहरीले जीव जंतुओं का प्रकोप इतना बड़ा हुआ है कि लोगों के घरों के अंदर कई बार सांप देखा गया स्थिति इतनी गंभीर है कि सीआईएसएफ के जवान और उनके परिवार पुलिस के जवान आए दिन बीमार पढ़ते रहते हैं पर कुंभकरण नींद में सो रही नगर पालिका का इस और कोई ध्यान नहीं ऐसा लगता है मानो किरंदुल नगर पालिका के अध्यक्ष एवं सीएमओ को देश के इन वीर जवानों से कोई लेना-देना नहीं वह बीमार पड़े तो पड़े हमको क्या गंभीर परिस्थिति तब बनती है जब इन कचरे के ढेर में आग लगा दिया जाता है और प्लास्टिक के जलने से जहरीली गैस यहां से उठती है उस वक्त मानो ऐसा लगता है कि यहां जनरीली गैस की वजह से 2 मिनट में ही किसी की भी जान निकल जाएगी या बेहोश हो के गिर जाएगा सवाल यह है कि इसका कुंभकरण नींद से नगरपालिका को जाएगा कौन?

Related Articles

Back to top button