https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
खेल – मनोरंजन

नित नई उभरती महिला खिलाड़ी कर रहीं कमाल

यूएस ओपन-2023,जोकोविच ने बनाया कीर्तिमान,कोको बनी नई महिला सितारा

– जसवंत क्लाडियस,तरुण छत्तीसगढ़ संवाददाता
आधुनिक युग के प्रमुख लोकप्रिय खेलों में क्रिकेट, फुटबाल, एथलेटिक्स,निशानेबाजी, तैराकी, नौकायन आदि के साथ लान टेनिस भी 19 वीं सदी के उत्तरार्ध से खेला जा रहा है परंतु व्यवस्थित खेल स्पर्धाओं का उल्लेख करें तो क्रिकेट,फुटबाल,लॉन टेनिस का अन्य खेलों से कोई मुकाबला नहीं। क्रिकेट के विश्वस्तरीय प्रतियोगिता का आरंभ इंग्लैंड विरूद्ध आस्ट्रेलिया के बीच आस्ट्रेलिया के मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड में 15 से 19 मार्च 1877 तक खेले गये टेस्ट मैच से हुआ जो आज भी जारी है। 1858 में गठित मेलबोर्न फुटबाल क्लब ने 1881 को आस्ट्रेलियन रूल्स फुटबाल के अंतर्गत गीलांग के बीच मैच खेला।
आज भी आस्ट्रेलियन फुटबाल लीग में यह क्लब भाग लेता है। इसी तरह टेनिस में आज इंग्लैड लान टेनिस एंड क्रोक्वेट क्लब की स्थापना 1868 में हुई। आगे चलकर 1877 से विबंल्डन चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है जो आज भी जारी है। टेनिस की बात करें तो अब इसकी चार प्रमुख प्रतियोगिताएं होती हैं। विंबल्डन की शुरुवात 1877 यूएस ओपन 1881 से फ्रेंच ओपन 1891( राष्ट्रीय) 1925 से विश्व स्तरीय. आस्ट्रेलियन ओपन1905 से आरंभ हुई। उपरोक्त चारों स्पर्धाओं को अत्यंत महत्वपूर्ण दर्जा दिया गया है। जिन्हें अब ग्रेंड स्लेम चैंपियनशिप कहा जाता है। टेनिस के खेल में कदम रखने वाले प्रत्येक खिलाड़ी का सपना होता है कि खेल जीवन के दौरान एक ना एक ग्रेंड स्लेम जरुर जीत ले। हाल ही में यू एस ओपन चैंपियनशिप संपन्न हुई। इसमें सार्बिया के महान टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने फायनल में रुस के डेनिल मेदवेदेव को पराजित करके खिताब को अपने नाम कर लिया। जोकोविच अपने अन्य दो समकालीन साथी खिलाडिय़ों रोजर फेडरर,रॉफेल नाडल को पीछे छोड़ते हुए पुरुष वर्ग में एकल चैपियन बनते ही ओपन एरा में 24 ग्रेंड स्लेम जीत लिया। उन्होंने महिला खिलाड़ी सेरेना विलियम्स के 23 ग्रेंड स्लेम जीतने के रिकार्ड को तोड़ते हुए 24 ग्रेंड स्लेम टाइटिल हासिल करने वाले अद्भुत खिलाड़ी बन गये हैं। हालांकि ओपन ऐरा और प्रोफेशनल टेनिस युग की खिलाड़ी मार्गरेट कोर्ट ग्रेंड स्लेम की 24 टाइटिल पर कब्जा जमाया है परंतु 1969 में ओपन ऐरा प्रारंभ होने के पूर्व मार्गरेट कोर्ट ने 13 खिताब जीत लिये थे। इस तरह जोकोविच टेनिस जगत के महानतम खिलाड़ी होने से सिर्फ एक कदम दूर है। फायनल में जिस तरह जोकोविच ने अपने युवा प्रतिद्वंद्वी डेनिल मेदवेदेव को पछाड़ा उससे स्पष्ट है कि 22 मई 1987 को बेलग्रेड सर्बिया में जन्म लेने वाले 36 वर्षीय जोकोविच में दमखम बाकी है। 2003 से टेनिस के कोर्ट में उतरने वाले जोकोविच पिछले करीब 20 वर्ष से लगातार टेनिस खेल रहे हैं। अन्य खेलों की तरह ही टेनिस में भी खिलाड़ी के फिटनेस का विशेष महत्व होता है। इसी तरह यूएस ओपन के महिला वर्ग में काफी उतार चढ़ाव को मिला। 6 वीं वरीयता प्राप्त 19 वर्षीय अमेरीकी खिलाड़ी कोको गॉफ ने महिला वर्ग का टाइटिल पहली बार अपने नाम कर लिया है। 5 फीट 9 इंच ऊंची इस युवा खिलाड़ी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। हालांकि पिछले 10-12 वर्षों में महिला टेनिस में एक से एक प्रतिभाएं आई परंतु अपनी पोजिशन को बनाए रखने में असफल रही। 2014 में सेरेना विलियम्स के बाद 2015 में फ्लाविया पेनेटा, 2016 में अंजेलिक केरबर, 2017 में स्लोने स्टीफंस,2018 में नाओमी ओसाका, 2019 में वियंका एंड्रेसू,2020 में नाओमी ओसाका,2021 में इम्का राडुकानू, 2022 में इगा स्वीटेग ने खिताब जीता। इस तरह देखना होगा कि नई चंपियन कोको किस तरह अपने आपको जीत की हकदार बनाए रखेंगी।

Related Articles

Back to top button