https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

गड्ढों में बेशरम के पौध लगा प्रभारी मंत्री के नाम ज्ञापन सौंप जर्जर सड़क की याद दिलाई

भिलाई । पावर हाउस से जामुल की ओर जाने वाली नंदिनी रोड की सड़क कई महिनों से जर्जर एवं गड्ढे हालत में होने के चलते सड़क में होने वाली परेशानियों से लोगों को राहत दिलाने के लिए कल्याण सेवा जनजागृति संगठन द्वारा जर्जर सड़क में बेशर्म का पेड़ लगाकर प्रभारी मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर शासन प्रशासन को वस्तुस्थिति से आईना दिखाने का कार्य किया गया था। जिसके पश्चात प्रशासन ने समस्या गंभीरता से लेते हुए मौके स्थल पर पुलिस प्रशासन भेजकर गड्ढे सड़क से राहत दिलाने का आश्वासन दिया गया था। जिसके उपरांत नगर निगम भिलाई द्वारा 2 नवंबर को एक करोड़ की लागत से पावर हाउस चौक से तेलहा नाला नंदनी रोड तक डामरीकरण कार्य किए जाने का टेंडर जारी किया गया और 30 मार्च से डामरीकरण का कार्य प्रारंभ हुआ है । सड़क का डामरीकरण का कार्य करने से चलने में होने वाली परेशानी से राहत मिलने पर नंदनी रोड सड़क के किनारे लगे वार्ड 37,34 ,39 ,38 के वासियों ने खुशी जाहिर करते हुए नंदिनी रोड से चलने वाले राहगीरों को मिठाई खिलाने के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील को मुंह मीठा कराते हुए उनका आभार प्रकट किया गया । सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील ने कार्य का श्रेय आवाज उठाने वाली जनता के अलावा मिडिया को दिया है । आभार प्रकट करने वालों में सुमित्रा मंझी, अवतार सिंह, राजु गुप्ता, मोहन रेड्डी,सविता पासवान ,जानकी देवी ,अनिता चौधरी, शांति माझी,अंजलि साहनी, प्रमिला देवी, दुखना मांझी, रीता साव, रानी, रामरति देवी, आशा चौधरी, चंदा यादव, कुसुम देवी, मनोरमा, कलावती प्रजापति, रामावती प्रजापति, बीवी सिन्हा, इंद्रासन पासवान , बबीता पासवान, उर्मिला देवी सहित स्थानीय व्यापारी भी शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button