https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए इस तरह की प्रतियोगिता हमेशा होनी चाहिए:ताम्रध्वज साहू

उतई । प्रदेश के गृहमंत्री व क्षेत्रीय विधायक ताम्रध्वज साहू के मार्गदर्शन से एवं स्व. भरतलाल देशमुख के स्मृति क्रीडा संस्था कुथरेल के सहयोग से दो दिवसीय दुर्ग जिला कबड्डी प्रीमियर लीग विधायक ट्राफी का समापन ग्राम कुथरेल के दशहरा मैदान में किया गया। इस आयोजन में प्रथम स्थान जनपद के जांबाज की टीम रही। द्वितीय स्थान रिसली रॉयल्स,तृतीय स्थान सरपंच योद्धा ,चतुर्थ स्थान खुडुवा फाइटर्स की टीम विजय रही।इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू थे अध्यक्षता अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग पुष्पा भुनेश्वर यादव,विशेष अतिथि अध्यक्ष केश शिल्प बोर्ड नंदकुमार सेन, उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल केशव बंटी हरमुख,अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग देवेंद्र देशमुख, नगर निगम रिसली महापौर शशि सिन्हा, आयोजन के संरक्षक समाज सेवी हर्ष साहू , सभापति टिकेश्वरी लाल देशमुख,जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़, जनपद सभापति राकेश हिरवानी, सरपंच संघ अध्यक्ष मुकुंद पारकर,अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति कुथरेल शिवनारायण दिल्लीवार,अध्यक्ष बोरीगरका राजेश साहू, पार्षद गण सोनिया देवांगन, ईश्वरीय साहू, अनूप डे,सरपंच कुथरेल राजश्री प्रेरणा चंद्राकार,प्रदीप चंद्राकार, दिग्विजय सिन्हा,उपसरपंच लोमश चंद्राकार टोप सिंह ठाकुर ,भेल देशमुख ,नवीन देशमुख, गुलाब बेलचंदन ,संजीत विश्वकर्मा उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्यअतिथि ताम्रध्वज साहू ने कहा कि जीवन में खेलों का बड़ा महत्व है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को खेलों से जुडऩा चाहिए।हमारी सरकार हमेशा खेल, खिलाड़ी और परम्पराओं की पोषक रही है। छत्तीसगढ के कई खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय कबड्ड़ी में नेतृत्व कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।दुर्गग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए इस तरह के प्रतियोगिता ग्रामीण क्षेत्रों में हमेशा होना चाहिए। जिससे कि खिलाड़ी जिला स्तर पर व प्रदेश स्तर पर अपना प्रदर्शन कर सके और अपने गांव व क्षेत्र का नाम रोशन कर सके। प्रतियोगिताओं को आयोजित व व्यवस्थित रूप से करने के लिए मेरा हमेशा सहयोग रहेगा.. श्री साहू ने आगे कहा..आज ऐसे प्रतियोगिता से ग्रामीण अंचलों की खेल प्रतिभाएं सामने आ रही है उन्होंने आगे कहा..खिलाडिय़ों को जीत-हार के द्वंद से परे होकर हमेशा खिलाड़ी भावना से खेल खेलने हेतु प्रेरित भी किया।इससे पहले भी दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में सुआ नृत्य, क्रिकेट प्रतियोगिता, महिला कब्बडी,संस्कृतिक लोक कला महोत्सव जैसे विभिन्न कार्यक्रम क्षेत्रीय विधायक के मार्गदर्शन एवं समाजसेवी हर्ष साहू के नेतृत्व में किया जा चुका है।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कबड्डी संघ के अंपायर गणेश ठाकुर, मोहित साहू ,दीपक विश्वकर्मा दीपक यादव ,होल्कर पाकर, झम्मन दिल्लीवार ,ढाल सिंह , दिग्विजय वर्मा, चोवाराम सेन, गुलशन वर्मा पंकज दिल्ली वार,नेमन दिल्ली वार ,लालू राम देशमुख, मोरध्वज साहू , गामन ,श्री राम , मनोज पाण्डेय,एम ,जानी आदि थे जनपद के कोच सनत साहू मैनेजर जितेंद्र कुमार साहू रिसाली रायल्स कोच सुरेंद्र देशमुख मैनेजर सुरेंद्र निर्मलकर सहकारी सनराइजर्स कोच डोमेन चंद्राकर मैनेजर पितम यादव, खुडवा पैंथर्स कोच आशीष शर्मा मैनेजर खिलेंद्र चंद्राकर आप फाइटर्स कोच शेष नारायण चंद्रवंशी मैनेजर संजीत विश्वकर्मा ,,36 फोर्ट फाइटर के कोच संतोष यादव मैनेजर हेमंत बघेल सरपंच योद्धा के कोच संतोष साहू मैनेजर कौशल निषाद ,डिस्टेंस ऑफ भारत के कोच पुरेंद्र यादव मैनैजर चंद्रशेखर देवांगन।प्रतियोगिता में इनको मिला पुरुस्कार बेस्ट ऑल राउंडर सुजीत सिरदार, बेस्ट रेडर विनय साहू ,बेस्ट ब्लॉकर आकाश निषाद, बेस्ट डमी प्रदीप पारकर , बेस्ट लेफ़्ट कार्नर सुमेंद , बेस्ट डमी डिपेश बेस्ट ब्लॉकर चमन रहे।आयोजक समिति स्व.भरत लाल देशमुख कीडा संस्था दुर्ग के अध्यक्ष भुनेश्वर नवीन देशमुख सचिव पीला राम पारकर ,कोषाध्यक्ष भारत यादव उपाध्यक्ष गुलाब बेलचंदन मोहित साहू दीपक विश्वकर्मा लाल सिंह साहू युवा सेन खिलेंद्र कुमार चंद्राकर, जितेंद्र कुमार साहू युवराज देशमुख , जेबा खान ,लालू देशमुख डोमन देशमुख पंकज साहू ,प्रशांत हिमांचल, चुनेश्वरी देशमुख पायल साहू ,डोमन देवांगन स्नेहा डहरिया, लोकेश रिगरी, मनोज देवांगन नेमन दिल्ली दुलारी देशमुख सविता दिल्लीवार अनिल सिन्हा, दिव्या दिल्ली वार, हिमाचल देशमुख उमेश साहू, जीतू साहू जीतू धीवर, राजा साहू,डोमन देशमुख, कमलेश साहू केवल साहू रमन देशमुख, डिगेंद्र देशमुख मीडिया प्रभारी राजेंद्र साहू व संजय साहू , दिग्विजय सिंह ,पप्पू साहू ,गिरीश हरमुख दोणाचार्य ढ्ढ्रस् एकडमी दुर्ग, हेमेंद्र साहू जीतू साहू सनराइजस कंप्यूटर, नव युवा समिति आबादी पारा ग्राम कुथरेल आबादी पारा, ॥ त्र ब्रदर्स झोला,यमन नागपुरा, सपोर्ट राज स्पोर्ट्स अंडा सुरेगांव , दिग्विजय वर्मा उतई,अध्यक्ष ग्रामीण साहू समाज ग्रामीण चंद्राकर समाज अध्यक्ष देशमुख दिल्ली वार कुर्मी समाज अध्यक्ष ग्रामीण यादव समाज व सेवा सहकारी समिति ग्राम कुथरेल, तथा थाना प्रभारी अंडा कार्यक्रम को विशेष सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का आभार जिला अध्यक्ष कबड्डी संघ केशव बंटी हरमुख एवम् मंच संचालन खिलेंद्र यादव ने किया।

Related Articles

Back to top button