https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पुलिस ने चोरी के आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार कर भेजा जेल

किरंदुल/बचेली । बचेली में 24 अप्रैल 2024 को प्रार्थी के. श्याम शिव राव ने थाना में उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक17.04.2024 को रात्रि करीबन 11.30 बजे गाढ़ा हरे रंग के जेरिको सायकल को अपने घर के अंदर सीढ़ी के बाजू में खड़ी करके रखा था। दिनांक 18.04.2024 के शाम करीबन 4.00 बजे बच्चे सायकल को चलाने के लिये देखे तो सायकल नही था, कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले जाने के संबंध में लिखित आवेदन प्रस्तुत करने पर थाना बचेली में अपराध क्रमांक 26/2024 धारा 457, 380 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान पुलिस अधीक्षक गौरव राय के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कपिल चंद्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बचेली निरीक्षक मधुनाथ ध्रुव के नेतृत्व में थाना बचेली पुलिस द्वारा तत्काल अज्ञात चोर एवं चोरी गई सायकल की पतासाजी दौरान
हाईटेक कालोनी बचेली में लगे सीसीटीवी फुटेज देखने पर अज्ञात चोर का हुलिया पुराना मार्केट बचेली निवासी विनोद सोनानी ऊर्फ बादल से मिलने पर तत्काल विनोद सोनानी ऊर्फ बादल की पतासाजी कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उक्त चोरी गये सायकल को चोरी कर अपने घर के बाहर दीवाल के पीछे छिपाकर रखना बताने पर बचेली पुलिस द्वारा 01 नग सायकल को आरोपी के कब्जे से जप्त कर आरोपी विनोद
सोनानी ऊर्फ बादल पिता मनोज सोनानी उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 06 पुराना मार्केट बचेली को दिनांक 24.04.2024 के 12.45 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने हेतु माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बचेली निरीक्षक मधुनाथ ध्रुव, सहायक उप निरीक्षक राजकुमार प्रधान, सोहन ठाकुर एवं आरक्षक गजेन्द्र ध्रुव की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button