अग्रसेन चौक से निकली अग्रवंशजो की बड़ी रैली
पत्थलगांव । अग्रवंशजो के भगवान अग्रसेन की 51वीं जयंती मनाने के लिए दिन शनिवार से सांस्कृतिक एवं खेलकुद की प्रतियोगिताओ का शुभारंभ कर दिया गया है। कार्यक्रमो की शुरूवात से पूर्व रायगढ रोड स्थित नवनिर्मित अग्रसेन चौक से अग्रवंशजो ने भव्य रैली निकालकर यहा के अग्रसेन भवन मे गाजे बाजे के साथ पहुंचे। दिन शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे रायगढ रोड स्थित अग्रसेन चौक के पास समाज के वरिष्ठो के साथ महिला पुरूष बच्चे एवं नवयुवको का एक बडा समुह मौजुद था। पुरोहितो द्वारा अग्रसेन चौक मे विधिवत पूजा अर्चना कर भगवान अग्रसेन की आरती की गयी,जिसके बाद प्रसाद वितरण करते हुये अग्रवंशजो ने हाथो मे भगवान अग्रसेन की सत्ता का प्रतीक केसरिया ध्वज हाथो मे थामकर गाजे बाजे के साथ यहा के अग्रसेन भवन पहुंचे,इस बीच समाज की एकता देखते ही बन रही थी,सभी के द्वारा एकसुर मे भगवान अग्रसेन,माता माधवी के जयकारे लगाये जा रहे थे। अग्रसेन भवन मे रैली विश्राम लेकर पुन: भगवान अग्रसेन की भवन मे आरती की गयी,जिसके बाद नवयुवक समिती ने अपने रंगारंग कार्यक्रमो की शुरूवात कर दी। नवयुवक समिती के अध्यक्ष हैप्पी गर्ग,शिखर बसंल,प्रतीक अग्रवाल,सारांश अग्रवाल,पियुष अग्रवाल,नमन अग्रवाल,ऋषभ जिंदल ने बताया कि दिन शनिवार के सांस्कृतिक एवं खेलकुद मे महिलाओ के लिए मीठा बनाओ प्रतियोगिता रखी गयी थी,वही अग्रसेन प्रीमियर लीग के खिलाडीयों की नीलामी प्रक्रिया भी पूरी करायी गयी थी,आज दिन रविवार को अग्रसेन भवन मे जलेबी दौड,फुग्गा फोडो,ट्राई सायकल रेस,कुर्सी दौड,निशाना लगाओ,लंबी दौड,रामायण महाभारत के पातर्् बनो,ओपन डांस प्रतियोगिता आयोजित की जायेंगी।