https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

हिट रण्ड रन मामले में अफवाहों से सजग रहने पुलिस ने लगाया बैनर

चारामा । इन दिनों पूरे देश में हिट एण्ड रन मामले को लेकर ड्रायवरों के द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। कई जगहो पर पेट्रोल पंप भी बंद कर दिये गये है। जिससे आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इस आंदोलन से एक ओर जहां यात्री गाडियों का परिचालन नही हो रहा है वहीं जरूरी सामानों का परिवहन भी नही होने से लोगो की परेशानियां बढने वाली है। आंदोलनरत ड्रायवरों का कहना है कि केन्द्र सरकार के द्वारा हाल ही में हिट एण्ड रन को लेकर जो नया कानून पारित किया गया है वह ड्रायवरों के लिए मुश्किल पैदा करने वाला है इस कानून के तहत दुर्घटना होने पर ड्रायवर को 10 साल की सजा एवं 7 लाख रू. का जुर्माना लगाया जाएगा जिसे गरीब ड्रायवर वहन नही कर पायेंगे। वहीं इस मामले में प्रशासन का कहना है कि उक्त कानून को लेकर डरने की कोई बात नही है तथा उक्त कानून को लेकर कई प्रकार की अफवाहें फैलाई जा रही है जिसमें किसी प्रकार की सच्चाई नही है इसलिए अफवाहों में ध्यान नही देने की बात कही जा रही हैं। इन्ही अफवाहों से सजग रहने के लिए चारामा पुलिस के द्वारा नगर के चौक-चौराहो पर बैनर लगा कर जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। थाना प्रभारी जितन्द्र गुप्ता ने बताया कि दुर्घटना के बाद वाहन चालक के फरार होने के कारण पीडित को मुआवजा नही मिल पाता इसलिए दुर्घटना की सूचना नजदीक के पुलिस थाना में देने के उददेश्य को लेकर सरकार द्वारा नया कानून धारा 106(2) पारित किया गया है जिससे पीडित को समय पर उपचार मिल सके एवं मुआवजा मिलने में असानी हो सके।

Related Articles

Back to top button