https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

क्षेत्रीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन गंगालूर में

बीजापुर । क्षेत्रीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के दो दिवसीय आयोजन के समापन समारोह मे मुख्य अतिथि श्री विक्रम शाह मंडावी ने कहा कि सुदूर और संवेदनशील क्षेत्र में जिस उत्साह और उल्लास देखने को मिला वास्तव में बीजापुर बदल रहा है। ग्रामीण शासन प्रशासन के मुख्य धारा से जुड़ रहे है, विदित हो कि गंगालूर जैसे संवेदनशील क्षेत्र इस तरह का व्यापक स्तर पर आयोजन बहुत बड़ी उपलब्धि है। प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल के मंशानुसार ग्रामीण युवाओं को राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से सांस्कृतिक, सामाजिक गतिविधियों में जोड़ा जा रहा है। जिससे गांव के युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रीय खेलकूद मे 17 दूरस्थ पंचायतों के 350 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। वहीं विशाल जनसमूह इस आयोजन का हिस्सा बना।कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने कबड्डी खेल की प्रशंसा करते हुए कहा कबड्डी का उच्च स्तरीय प्रदर्शन आज गंगालूर में देखा गया निश्चित ही ग्रामीण युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है, कलेक्टर ने ग्रामीणों से आग्रह करते हुए कहा अपनी संस्कृति, परंपरा को सरंक्षित रखे और नई पीढ़ी को शिक्षा की ओर अग्रसर करे शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का बेहतर लाभ लेवें तभी समाज विकसित होगा। ग्रामीण खेल में कबड्डी , संखली, तीरंदाजी , साईकिल रेस, बोरा दौड़, मटका फोड़, मटका दौड़ , व्हालीबाल सहित लंबी दौड़ शामिल था। सामूहिक एवं व्यक्तिगत खेलों में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त खिलाडिय़ों को नगद राशि से पुरुस्कृत किया गया। जिसमें कबड्डी पुरुष में ग्राम पंचायत तोडका विजेता रहे जिन्हें नगद सात हजार रुपए पुरस्कार दिया गया वहीं उपविजेता ग्राम पंचायत बुरजी को 5 हजार इसी तरह महिला कबड्डी में ग्राम पंचायत चेरपाल विजेता बनी, वहीं उपविजेता ग्राम पंचायत पदमूर, व्हालीबाल में ग्राम पंचायत गंगालूर विजेता, ग्राम पंचायत तोड़का उपविजेता रहे इसी तरह सामूहिक खेल में विजेता को 7 हजार और उपविजेता को 5 हजार रुपए पुरुस्कार दिया गया। वहीं व्यक्तिगत खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 2 हजार एवं द्वितीय स्थान को 1 हजार पांच सौ, 1 हजार रुपये की राशि दी गई।
ग्रामीण नर्तक दलों को मिला 10-10 हजार रुपए का पुरुस्कार
गौर नृत्य सहित विभिन्न पारंपरिक नृत्यों के प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र रहा। जिसमें विधायक, कलेक्टर एवं एसपी सहित जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता देकर ग्रामीण नर्तक दलों को प्रोत्साहित किया। वहीं इन नर्तक दलों को 10-10 हजार रुपए का नगद पुरुस्कार भी दिया गया। जिसमें नर्तक दल ग्राम पंचायत चेरपाल ( गौर नृत्य), नर्तक दल ग्राम पंचायत रेड्डी (गौर नृत्य) सहित ग्राम पंचायत गंगालूर, ग्राम पंचायत चेरपाल के नर्तक दलों को 10-10 हजार रुपए दिए गए। ग्रामीण नर्तक दलों ने पुरुस्कार पाकर अत्यंत खुशी जाहिर करते हुए कहा कि क्षेत्रीय विधायक और जिला प्रशासन का यह कार्यक्रम और हमे प्रोत्साहित करने के लिए दिया गया यह पुरुस्कार हमारी मनोबल को बढ़ाया है। हम शासन प्रशासन के इस सहयोग का आभारी रहेंगे। इस पूरे कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुडियम , जिला पंचायत सदस्य बी. पुष्पा राव, जनपद अध्यक्ष श्रीमती बोधी ताती, उपाध्यक्ष श्री सोनू पोटाम सहित जनप्रतिनिधिगण, पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय , सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम श्री पवन कुमार प्रेमी, सीईओ जनपद पंचायत श्री फागेश सिन्हा, सहायक आयुक्त केएस मशराम, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीआर बघेल सहित अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button