पांच सूत्री मांगों को ले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी धरना प्रदर्शन और रैली निकाल कलेक्ट्रेट पहुंचे
गरियाबंद> स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत चिकित्साक एएनएम / एमपीडब्ल्यू, नर्सिंग संवर्ग द्वारा अपनी मांगो के पांच सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल धरना और प्रदर्शन करते हुए करने करते हुए जिला कार्यालय का घेराव करने रैली के रूप में पहुंच रहे हैं
स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (एएनएम / एमपीडब्ल्यू) एवं नर्सिंग संवर्ग कि वेतनविसंगति विभाग द्वारा प्रस्तावित वेतनमान को जल्द मंजूर किया जाए चिकित्सकों का वेतनमान भी संगठन के अनूरुप पूर्ण हो कोरोना काल में सेवा देने वाले चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को विशेष कोरोना भत्ता का भुगतान किया जावे। अतिरिक्त कार्य / अवकाश दिवरा का भूगतान हो,कर्मचारी २४ +७ शनिवार एवं रविवार (वार्षिक १०४ दिवस अतिरिक्त कार्य ) एवं राष्ट्रीय एवं स्थानीय अवकाश के दिन भी अपनी सेवा देते है जबकि अन्य विभाग में शनिवार रविवार के साथ-साथ राष्ट्रीय एवं स्थानीय अवकाश भी प्राप्त होते है। अधिक कार्य करते है। अतः अवकाश मे लिए जाने वाल कार्य का प्रतिमाह वेतन के साथ अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि के रूप में भूगतान किया जावे।आईपीएचएरा रोटअप कि स्वीकृति एवं गर्ती:- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में विगत कुछ वर्षों में गरीजो कि संख्या, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं योजनाओं एवं स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि हुई है । लेकिन हेल्थ सेटअप रिवाईज नही किया गया है, जिसके कारण स्वास्थ्य कर्मचारीयों एवं अधिकारीयों पर कार्य का अतिरिक्त बोझ है, एवं गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हो रही है। अतः आईपीएचएस अनुसार सेटअप रिवाईज किया जाए एवं रिक्त पदों पर एनएचएम के संविदा कर्मचारीयों को समायोजित किया जाए, तत्पश्चात रिक्त पदों पर भर्ती यथाशीघ्र किया जावे ।
चिकित्सकीय कार्य में लगे अमलों पर लगातार हिंसा कि घटनाओं में वृद्धि कर्मचारीयों एवं अधिकारीयों में भय का माहौल व्याप्त है, जिसके कारण प्रदेश के चिकित्सकीय अमले कि जान-माल का नूकसान भी हो रहा है आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश समस्त पुलिस अधीक्षकों को प्रसारित किया जावे एवं बढ़ती हिंसा पर रोक लगाये