https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

20 कांग्रेसियों ने थामा सीपीआई का दामन

बीजापुर । आज सीपीआई जिला कमेटी के सचिव व छ ग राज्यपरिषद के सदस्य कमलेश झाड़ी वा उनका टीम कुटरू ब्लॉक के कई गावों के दौरे पर जनसंपर्क में थे, जैसे सकना पल्ली, गुदमा, पिंडुमपाल, झाड़ी गुट्टा वेंगला, वहीं पिंडुमपाल के ग्रामीणों ने सीपीआई नेता का आत्मीयता से स्वागत किया है। और कांग्रेस की सरकार के आने के बाद कई समास्याओं के उत्पन्न होने की बात भी कही सतारूढ़ नेताओं की अनदेखी और कांग्रेस की कुशासन वादाखिलाफि झूट फरेब भ्रष्टाचार पूंजीवादी समर्थन बढ़ते आदिवासियों पर अत्याचार शोषण साम्राज्यवादी ताकतों को बढ़ावा आदि को देखते हुए लोगों ने सीपीआई में सामिल होने का प्रस्ताव रखा तभी सीपीआई नेता कमलेश झाड़ी ने बिना देर किए सभी कांग्रेस समार्थित 20 सदस्यों को लाल गमछा पहनाकर विधिवत रूप से पार्टी में शामिल करवाया। पार्टी में शमिल होने से गांव के लोगों में वा कार्यकर्ताओं में काफ़ी उत्सुकता एवम जोश है की अब हम जल जंगल जमीन की लड़ाई इमानदारी से लड़ेंगे वही मज़दूर किसान, आदिवासी दलित पिछड़ा शोषित वंचित लोगों की हक अधिकार की बात कर सकेंगे पूंजीवाद साम्राज्यवादी ताकतों को हराएंगे।

Related Articles

Back to top button