https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

श्रीमद भागवत मन को गंगा की तरह पवित्र करती है: हिमांशु कृष्ण भारद्वाज

महासमुंद । मिनी स्टेडियम महासमुन्द में वाआयोजित श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के चतुर्थ दिवस पर देश के ख्याति नाम कथावाचक हिमांशु कृष्ण भारद्वाज ने हजारों भक्त जनों को संबोधित करते हुए कहा कि श्री मद भागवत मन को गंगा की तरह पवित्र करती है इसलिए हमे इस कथा को पूर्ण श्रद्धा विश्वास और मनोयोग के साथ सुनना चाहिए उन्होंने कहा कि भागवत कथा जीवन को बदलने का नाम है सम्मान में कमी के कारण भक्त ध्रुव को भगवान ने अपने गोद में स्थान दिया संसार में सबसे महत्वपूर्ण चीज है सम्मान हमारे वाणी में भी हमारा नियंत्रण होना चाहिए क्यों की सम्मान एवम् अपमान हमारे वाणी से ही होता है पूज्य महाराज जी द्वारा मैंने बांध लिया प्रेम का कंगना आओ आओ हरी मेरे अंगना गाकर अपने सुमधुर वाणी से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया उन्होंने कहा की भगवान को सदैव समीप रखना चाहिए क्योंकि भगवान के समीप होने से समस्याओं का समाधान होने लगता है धर्म के मार्ग पर चलने से जीवन सरल होता है अधर्म हमे पतन के राह पर धकेलता है कथा के चतुर्थ दिवस पर उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन में जाने अनजाने प्रतिदिन कई पाप होते है उनका ईश्वर के समक्ष प्रायश्चित करना ही एक मात्र मुक्ति पाने का उपाय उन्होंने ईश्वर आराधना के साथ अच्छे कर्म करने का आह्वान लिया भागवत कथा व्यक्ति के व्यक्तित्व को उज्जवल करता है कथा सुनने से जीवन श्रेष्ठ होता है वर्तमान परिस्थितियों में शिक्षा स्वास्थ्य और भाषा पर चिंता करते हुए कहा कि सरकार को स्वास्थ्य और शिक्षा पर नियंत्रण रखते हुए भाषा पर भी नियंत्रण रखना चाहिए । छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा उपस्थित होकर पं. हिमांशु कृष्ण भारद्वाज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया । कथा के चतुर्थ दिवस पर प्रिया योगेश्वर राजू सिन्हा मुख्य यजमान सुशील शर्मा, मंजू शर्मा सह यजमान महेंद्र, अन्नू जैन सुनील सिन्हा विक्की सिन्हा गिरधर यदु भूपेंद्र दुर्गा सर्वा प्रीति सोनी राजू साहू, चुनेश्वरी साहू, माया देवनारायण पांडेय, मनीषा आनन्द चतुर्वेदी, तोषण साहू, यशोदा साहू, खेमलाल साहू, कार्तिक राम यादव, बड़े मुन्ना सती बाई देवार, रिखीराम ईश्वरी साहू, पप्पू सुनयना सिंह ठाकुर, श्रीकांत मेघा नासरे द्वारा महराज जी का स्वागत करते हुए नमन किया गया कथा के चौथे दिन प्रमुख रूप से योगेश्वर राजू सिन्हा माता श्री मती चंपेश्वरी सिन्हा प्रिया योगेश्वर राजू सिन्हा कुंजू सिन्हा दानेश्वर सिन्हा, दाऊ लाल चंद्राकर, मूलचंद लड्ढा, दिलीप जैन,राजेश नायक, पवन पटेल, कौशल्या रमेश बंसल, राजू चंद्राकर, संदीप शोभा दीवान, मीना बाबूलाल साहू, चमन सिन्हा, रामेश्वर पांडेय, एस एस अग्रवाल, मनोज भाई शैल वर्मा, मनीषा बिसने, अमित सुजाता, विजय महतो, मीना वर्मा, सुजाता विश्वनाथन, पंडित जवाहर त्रिवेदी, अर्पित त्रिपाठी, नवल किशोर दुबे, राजेश्वरी सिंह लता चंद्राकार, मीना वर्मा, राजश्री ठाकुर, मुन्ना साहू, अग्रज शर्मा, प्रकाश शर्मा, सुनीता साहू, हनीश बग्गा, माया पांडे, सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त जन उपस्थित थे उक्त जानकारी आयोजन समिति की ओर से टेकराम सेन ने दी है

Related Articles

Back to top button