https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

निर्माणाधीन कार्य के लिए रखे 10 नग लोहे का सेंट्रिंग प्लेट चोरी

भिलाई । रानीतराई थाना क्षेत्र में आधी रात शातिर चोर बोलेरो में पहुंचकर निर्माणाधीन कार्य में रखे 10 नग लोहे का सेंट्रिंग प्लेट चोरी कर भाग गए। चोरी हुई प्लेट की कीमत 30 हजार रुपए बताई गई है। फिलहाल रिपोर्ट पर पुलिस मामले में धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है। रानीतराई पुलिस ने बताया कि ग्राम बोरेन्दा निवासी गोविंद साहू( 40 वर्ष ) ग्राम बोरेन्दा से सिलतरा जाने मार्ग खारून नदी में पुल का निर्माण का ठेका लेकर पुल का निर्माण किया जा रहा है और निर्माणाधीन पुल में चौकीदार का काम करता है।
उसने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 1 जून की रात को ड्यूटी पर था मध्य रात्रि पुल के स्लैब में सोया हुआ था रात 1.30 बजे गांव वालो का हल्ला सुनकर प्रार्थी की नींद खुली गांंव वाले प्रार्थी के पास आकर बताये कि 2 व्यक्ति 1 सफेद रंग के बोलेरो में आकर लोहे का सेन्ट्रिंग प्लेट को चोरी कर ले जा रहे हैं तब प्रार्थी का बेटा पेटी ठेकेदार लवकुश देशमुख के साथ जाकर देखा तो नदी किनारे रखा हुआ 10 नग लोहे का सेन्ट्रिंग प्लेट नहीं था तब प्रार्थी अपने बेटे और ठेकेदार लवकुश देशमुख के साथ मोटर साइकिल से बोलेरा गाड़ी का पीछा किया बोलेरो का चालक काफी तेज रफ्तार से चलाते हुए सिलतरा बस्ती की ओर भाग गया।

Related Articles

Back to top button