https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

विधायक के प्रथम नगर आगमन पर सभी ने किया स्वागत

जामुल । नगर पालिका कार्यालय जामुल में क्षेत्रीय विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा का निर्वाचन के बाद प्रथम बार आगमन हुआ । नपा अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में भव्य स्वागत पालिका के सभी जनप्रतिनिधी एवं अधिकारी, कर्मचारी द्वारा किया गया । तत्पश्चात पालिका सभागार में संयुक्त परिचय सम्मेलन किया गया । नपा अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में नगर पालिका में दलगत भावना से ऊपर उठकर सबको साथ लेकर विकास कार्य किये जाने संबंधी विचार व्यक्त किये साथ ही किसी भी विषय पर सामजस्य एवं सबके विचारों के सहमति बनाकर जामुल के विकास यात्रा लगातार आगे बढ़ाने की बात कही और कहा कि जनता के हित में जो भी कार्य हो उसके लिए हमारा पूरा पालिका परिवार एकमत होकर कार्य करेगा यही हम सबका प्रयास होगा । मुख्य अतिथी के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक माननीय डोमन लाल कोर्सेवाड़ा ने विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने की बात की और कहा कि वर्तमान में सरकार की ओर से कई योजना संचालित है । उसका अधिक से अधिक लाभ आम जनता को मिले इसके लिए आप सभी जनप्रतिनिधीगण हमेशा प्रयासरत रहे और अधिकारी कर्मचारीगण अपना कार्य निष्पक्षता के साथ करें । ग्रीष्मकालीन पेयजल कार्य हेतु विधायक महोदय द्वारा 26.00 लाख रूपये की घोषणा किया गया ।कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीमा बक्शी ने किया । कार्यक्रम में नपा उपाध्यक्ष सुनीता चेन्नेवार, पार्षदगण सबीहा करीम खान, खम्हन ठाकुर, रेखराम बंछोर, सरोजनी चंद्राकर, दीपक गुप्ता, संजय देशलहरे, अश्वनी साहू, निशा चेन्नेवार, सीमा यादव, कविता विश्वाल, रामदुलार साहू, चुम्मन वर्मा, दुर्गा वैष्णव, अहिल्या वर्मा, शांति टंडन वरिष्ठ जन जागेश्वर सोनी, मंडल अध्यक्ष यशवंत ठाकुर, संजय शर्मा, विधायक प्रतिनिधी हेमन्त देवांगन, राजेश यादव, दुर्योधन साहू, राजेश वर्मा, मन्नु यादव, करीम खान, मनीष साहू, अधिकारी गण सोनी, हर्षा डेहरिया, पुरूषोत्तम सोनी, मोहन वर्मा, हरीश साहू, भानू चौहान, प्रकाश मानिकपुरी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button