https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

तहसील साहू समाज बचेली ने माता राजिम की जयंती मनाई

बचेली । तहसील साहू समाज बचेली में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजिम जयंती 7 जनवरी को बड़ी धूमधाम एवम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसके अलावा नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन भी इस वर्ष किया गया। सर्वप्रथम संत शिरोमणि भक्तिन माता राजिम की आरती पूजा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा छत्तीसगढ़ी गीतों पर शानदार नृत्य, गीत एवम कविता की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। महिला सदस्यों के द्वारा भी सुवा नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा पुरुषों एवम महिलाओं के कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों के लिया क्वीज कंपीटीशन का आयोजन भी किया गया। तत्पश्चात प्रतियोगिताओं में भाग लिए बच्चों और सदस्यों को पुरुस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर श्रीमती बीना साहू,पार्षद वार्ड 11 के पार्षद निधि से निर्मित पेयजल व्यवस्था का भी लोकार्पण किया गया। रात्रिभोज के पश्चात कार्यक्रम समाप्ति की गई। इस दौरान कार्यक्रम में दंतेवाड़ा साहू समाज जिलाध्यक्ष भूपेंद्र साहू, उपाध्यक्ष बीना साहू, संरक्षक महेंद्र साहू, अध्यक्ष साहू समाज बचेली कमलेश साहू,उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी साहू, सचिव दिनेश कुमार साहू, शीला साहू, अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, कोषाध्यक्ष इंद्रजीत हिरवानी, भारती साव, देवेंद्र साहू, तरुण साहू, ठाकुर राम साहू, राजेश्वरी साहू, के पी साहू, रामनाथ साहू, ठाकुर प्रसाद साहू, टेमन साहू, मालिक राम साहू, नंदकिशोर साहू, नोहर साहू , लता साहू आदि समाज के पदाधिकारी एवं अन्य सदस्य उपस्थिति रहे।

Related Articles

Back to top button