https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में शिशु भारती, कन्या भारती का गठन

गीदम । विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की योजना अनुसार प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय गीदम में मनोनयन पद्धति से शिशु भारती, कन्या भारती का गठन व कक्षा नायक का चयन किया गया। इसके पश्चात शपथ समारोह का आयोजन किया गया। शपथ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में तहसीलदार गीदम श्रीमती यशोदा केतारप उपस्थित रही। मां सरस्वती, ओम, भारतमाता व शिव पार्वती के छायाचित्र के समक्ष पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य गोवर्धन ठाकुर ने किया। मुख्य द्वार पर कुमारी श्यामवती व श्रीमती खुशबू जयसवाल ने व श्रीमती हेमा दीदी ने पुष्पगुच्छ व श्रीफल देकर अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि श्रीमती यशोदा केतारप ने भैया बहनों को दायित्व की शपथ दिलाई। फिर उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आज आप बच्चे हैं कल इस देश का भार आपके ऊपर आएगा इस हेतु यह दायित्व आप को दिया गया है। आप सभी को मनोयोग के साथ अपने दायित्वों का निर्वाह करना है। यह विद्यालय संस्कार व अनुशासन के लिए जाना जाता है। आप सभी अपने दायित्वों का निर्वाह अच्छी तरह करे। जिससे आने वाले समय में आपके अंदर नेतृत्व क्षमता का विकास हो। आज समाज में संस्कार व अनुशासन प्रिय बच्चों की आवश्यकता है जिससे भारतीय संस्कृति बची रहे और हमारा यह देश परम वैभव को प्राप्त करें।

शिशु भारती अध्यक्ष भैया भूपेंद्र यादव, उपाध्यक्ष ममता महानंदी, सचिव जयदीप कौमार्य, सह सचिव सिद्धि, सेनापति सिद्धार्थ यादव, कोषाध्यक्ष दीपांशु गोलछा को बनाया गया। वही कन्या भारती अध्यक्ष कुमारी ममता महानंदी, उपाध्यक्ष तमन्ना ठाकुर, सचिव सिद्धि शिवहरे, सह सचिव प्रीति ठाकुर, सेनापति चांदनी नाग, कोषाध्यक्ष यशोदा गुप्ता को बनाया गया। इसके अतिरिक्त अन्य दायित्व भी भैया बहनों को दिए गए। दायित्व वान भैया बहनों को उनके दायित्वों का बोध कराया गया। आभार प्रदर्शन श्रीमती बसंती नायक दीदी ने किया। देश भक्ति गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Related Articles

Back to top button