https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

मोर आवास-मोर अधिकार के तहत गांव-गांव पहुंच रही है बीजेपी: चंद्रवंशी मोर आवास-मोर अधिकार के तहत गांव-गांव पहुंच रही है बीजेपी: चंद्रवंशी

कवर्धा । मोर आवास मोर अधिकार पर चर्चा करते हुए जिला उपाध्यक्ष देव कुमारी चंद्रवंशी ने बताया की बीजेपी के निर्देशानुसार जिला बीजेपी अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर के मार्ग दर्शन में गांव गांव में सभा आयोजित की जा रही है और पीएम आवास से वंचित हितग्राहियों के लिए बीजेपी आवाज हमेशा उठाती रहेगी । लोगो को समझ आ गया है की कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण लाखो लोग पीएम आवास से वंचित है । 19 दिसंबर को पंडरिया के पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी ने ग्राम दशरंग पुर और पानेका में सभा में कहा की कांग्रेस सरकार ने 18 लाख परिवारों से घर छीन लिया है । 20 दिसंबर को ग्राम गुढ़ा , तमरुवा , बोरदेही में सभा में जिला उपाध्यक्ष जसविंदर बग्गा ने कहा की छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार सिर्फ शराब बिक्री का रिकार्ड बना रही है और शराब बंदी के वादे को भूल गई है । 21 दिसंबर को सभा में जिला पंचायत सदस्य राम कुमार भट्ट ने कहा की बेरोजगारों को चार सालों में कोई भत्ता नही दिया है । जिला उपाध्यक्ष देव कुमारी चंद्रवंशी ने बताया की इंदौरी मंडल के सभी 33 ग्राम पंचायतों में मोर आवास मोर अधिकार के तहत लगातार सभा आयोजित की जा रही है सभा में लोगो से आवेदन में फार्म भरवाए जा रहे है और विधान सभा स्तर पर पदयात्रा की जाएगी और मांग पत्रों को लेकर बड़ा आंदोलन भी किया जाएगा । पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी की उपस्थिति में सभा की शुरुवात हो चुकी है ।।और कांग्रेस सरकार पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इंदौरी मंडल प्रभारी देव चंद्रवंशी ने बताया की पिछले चार सालों में छत्तीसगढ़ में कोल माफिया , डीजल माफिया , गांजा माफिया , सट्टा माफिया , भू माफिया सक्रिय है और युवाओं का भविष्य कांग्रेस सरकार बर्बाद कर रही है । महिलाओ को भी भत्ता देने का वादा भूल गई है और महिलाएं हो या युवा हो या किसान सभी को समझ आ गया है की कांग्रेस की सरकार ने सभी लोगो के साथ छल किया है । इंदौरी मंडल अध्यक्ष: निलांबर चंद्राकार ने सभा में बताया की कृषि पंपों के उर्जीकरण और पीएम आवास में भारी कटौती की गई है । कार्यक्रम का संचालन नीलांबर चंद्राकर , मनोज राजपूत , विपिन तिवारी एवं कार्यक्रम प्रभारियों के द्वारा लगातार किया जा रहे । 

Related Articles

Back to top button