https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
देश – विदेश

एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने लॉन्च किया इको-फ्रेंडली डेबिट कार्ड

इको-फ्रेंडली डेबिट कार्ड लॉन्च करने वाला पहला भारतीय बैंक

नई दिल्ली, एयरटेल पेमेंट्स बैंक, बचत खाते वाले नए और मौजूदा, दोनों तरह के ग्राहकों के लिए इकोफ्रेंडली डेबिट कार्ड लॉन्च करने वाला पहला भारतीय बैंक बन गया है। एयरटेल पेमेंट्स बैंक बैंकिंग लाइसेंस के साथ वृहद पैमाने पर काम करने वाली एकमात्र लाभदायक भारतीय फिनटेक कंपनी है। यह लॉन्च वित्तीय क्षेत्र में सतत विकास और इको-फ्रेंडली प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए बैंक की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक, प्रमाणित इको-फ्रेंडली सामग्री, R-PVC से बने डेबिट कार्ड जारी करेगा, जो पर्यावरण की संरक्षण में सहायक सिद्ध होंगे। इस इको-फ्रेंडली सामग्री को अपनाने के साथ, एयरटेल पेमेंट्स बैंक पर्यावरण संरक्षण पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा। 50,000 कार्डों के प्रत्येक बैच के उत्पादन से बाजार में पारंपरिक तरीके से उपयोग किए जाने वाले PVC कार्डों की तुलना में 350 किलोग्राम कार्बन उत्सर्जन में पर्याप्त कमी आएगी। इसके अलावा, R-PVC कार्ड के उत्पादन से हाइड्रोकार्बन उपयोग में 43% की कमी आएगी, जिससे उत्पादन के दौरान होने वाली पेट्रोलियम खपत प्रभावी रूप से कम हो जाएगी। बैंक का दूरदर्शी दृष्टिकोण जल संरक्षण में भी योगदान देगा, जिससे R-PVC कार्ड के प्रति बैच में 6.6 मिलियन लीटर पानी की प्रभावशाली बचत होगी। संसाधनों का यह महत्वपूर्ण संरक्षण सतत विकास की प्रथाओं के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता और पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करने के प्रति उसके समर्पण को दर्शाता है।

Related Articles

Back to top button