https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पीसीसी मेम्बर छविंद्र कर्मा ने दिखाई हरी झंडी शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना हुए दो सौ बच्चे

दंतेवाड़ा । > जि़ला मुख्यालय के मेनका डोबरा ग्राउंड में पीसीसी मेम्बर छविंद्र कर्मा ने जिले के 200 छात्र -छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर शैक्षणीक भ्रमण के लिए रवाना किया। इसके बाद विद्यार्थी माता दंतेश्वरी मंदिर के दर्शन कर संयुक्त जिला कार्यालय, जिला पंचायत, जिला शिक्षा कार्यालय, एजुकेशन सिटी जावंगा में आस्था विद्या मंदिर, सक्षम परिसर, पॉलिटेक्निक, आई टी आई, महाविद्यालय, ऑडिटोरियम सहित अन्य संस्थाओं के भ्रमण के लिए रवाना हुए। छतीसगढ़ शासन एवं राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निदेशानुसार प्राथमिक स्तर के कक्षा पहली से 8वीं तक के विद्यार्थियों के शैक्षणिक भ्रमण कराने के निर्देश के तहत सभी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, विज्ञान से संबंधित संस्थाओं का भ्रमण कराया जाना है। इस दौरान विभिन्न ब्लाक के 200 विद्यार्थियों समेत जिला मिशन समन्वयक एसएल सोरी, सहायक परियोजना समन्वयक राजेंद्र पांडेय, बीआर कवासी, कमल कर्मकार, बीआरसी आरके महंती, प्रमोद कर्मा, जितेंद्र शर्मा, एफएलएन प्रियंका बिलथरे, संगीता पटेल, संगीता नाग, कार्यालयीन लिपिक मनीष साहू समेत विकासखंडों के शिक्षक मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button