https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

मॉडल प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाए अपने जौहर

छुरा । छुरा नगर के शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय में कॉमर्स संकाय द्वारा प्रतिवर्ष की भांति मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया विद्यार्थियों द्वारा 45 मॉडल बनाए गए थे जिसमें विषय जल प्रदूषण पर्यावरण संरक्षण, जी एस टी, बैंकिंग, एटीएम, चॉकलेट मशीन, चंद्रयान-3, मुद्रा का विकास, शहरी विकास, ओजोन परत, वीवीपैट, कंप्यूटर, मार्केटिंग, चेक के प्रकार, लोन के प्रकार, ऑनलाइन बिजनेस, पंचवर्षीय योजना, उद्योग, बाजार, यातायात, रोजगार, कृषि इत्यादि विषयों पर मॉडल बनाए गए थे।
इन प्रतियोगिताओं के लिए निर्णायकगण के रूप में केशव साहू स्वामी आत्मानंद हिंदी मध्यम रेनू देवांगन शासकीय उच्चतर विद्यालय खड़मा, भोजराज साहू स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भूपत कन्नौज निर्णायक थे निर्णयको द्वारा प्रथम स्थान विषय (वितरण वाहिका) कु.भावना साहू, राधिका, सोनाली यादव कक्षा बारहवीं रही।द्वितीय स्थान विषय (लोन के प्रकार) कु.कुमकुम ध्रुव, गीतांजलि, तनु ने प्राप्त किया तृतीय स्थान विषय (पहले का व्यवसाय, अब का व्यवसाय )कु रौनक डाली, राखी ने स्थान प्राप्त किया इस मॉडल प्रतियोगिता के अतिथि गण श्याम चंद्राकर खेल अधिकारी जिला गरियाबंद, मनोज केला उत्कृष्ट कार्यक्रम के प्रभारी गरियाबंद, सलीम मेमन एल्डरमेन, प्राचार्य कृष्ण कुमार साहू, प्रदीप मिश्रा, शीतल ध्रुव समाजसेवी थे अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना किया गया।
अतिथियों द्वारा मॉडल प्रतियोगिता का अवलोकन किया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत आयोजक शिक्षिका सीमा सिंह, नेहा जायसवाल एवं विद्यार्थियों द्वारा पुष्पगुच्छ एवं तिलक लगाकर किया गया इस मॉडल प्रतियोगिता के संबंध में शिक्षिका सीमा सिंह ने बताया।मुख्य अतिथि श्याम चंद्राकर ने कहा इस विद्यालय में प्रतिवर्ष मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन करते हैं एवं अनेक प्रकार के शिक्षा संबंधी गतिविधियां किया जाता है इससे विद्यार्थियों में स्किल डेवलपमेंट होता है अपने प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है और यही आगे चलकर विद्यार्थी होनहार होंगे जिस प्रकार मॉडल प्रतियोगिता के लिए अपने कड़ी मेहनत किया है वैसी ही वार्षिक बोर्ड परीक्षा राज्य में टॉप परिणाम आना चाहिए शिक्षिका सीमा सिंह विद्यार्थियों के लिए अच्छे कार्य कर रहे हैं। सलीम मेमन ने कहा अपनी पढ़ाई पर अच्छी मेहनत करें परिणाम खुद अच्छा आएगा साथ ही साथ संस्था का नाम माता-पिता गुरुजनों का विद्यालय का नाम रोशन करें कार्यक्रम को प्राचार्य कृष्ण कुमार साहू ने भी संबोधित किया।
प्रथम द्वितीय तृतीय मॉडल प्रतियोगिता आने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया आयोजक परिवार द्वारा अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट किया गया कार्यक्रम का आभार शिक्षिका नेहा जायसवाल ने किया कार्यक्रम में मोहन ध्रुव नागेंद्र देवांगन मानसिंह मारकंडे प्रमुख स्वरूप से विद्यार्थी जया, आरती, विद्या, मनीषा, उर्वशी राधिका, देविका, दीप्ति, मुस्कान, पूजा, जागृति, भगवती खुशबू, मधु, सुष्मिता, मीनाक्षी, गजेंंद्री, साधना सेवती, तनुजा, दिव्या, भावना, उषा, विनीता, लक्ष्मी, गायत्री, सीमा, वर्षा का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button