https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पुलिस ने भैंसामुडा डेरा व टुण्ड्रा में मारा छापा

बलौदाबाजार । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, द्वारा जिले में चलाए जा रहे सभी प्रकार के नशे के खिलाफ, विशेष अभियान सृजन के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार, अविनाश सिंह के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी गिधौरी निरीक्षक के.सी.दास के निर्देशन में थाना गिधौरी पुलिस द्वारा शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। मुखबिर से सूचना मिली कि भैंसामुडा डेरा में अवैध महुआ शराब बनाने के लिए महुआ पास (लहान) भारी मात्रा में रखा गया है, कि सूचना पर आज दिनांक 01.05.2024 को थाना गिधौरी से थाना प्रभारी निरीक्षक के.सी.दास, प्रधान आरक्षक नरेश खूंटे, आरक्षक रामलाल, विजय मिलन महिला आरक्षक उर्मिला एक्का की टीम द्वारा भैंसामुडा डेरा में रेड कार्यवाही किया गया। कार्रवाई में महुआ शराब बनाने में इस्तेमाल 16, 000 कीमत मूल्य अवैध महुआ लहान पास, बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया।
कार्यवाही के इसी क्रम में आरोपी पुष्पा बारले पति सुशील उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम टुण्ड्रा से 18 लीटर महुआ शराब कीमती 3600 जप्त किया गया है। आरोपिया के विरुद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। थाना गिधौरी पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने वाले कोचियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button