सीएम पुत्र चैतन्य बघेल व निर्मल कोसरे के नेतृत्व में निकली कांवड़ यात्रा
भिलाई । भिलाई.3 चरोदा नगर निगम क्षेत्र में सावन के पांचवें सोमवार को विशाल कांवड़ यात्रा निकाली गई। इसकी शुरुआत चरोदा बस्ती के प्राचीन कुआं से कांवड़ में जल लेकर हुई । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल व महापौर निर्मल कोसरे के साथ हजारों कांवडि़ए बोलबम का जयकारा लगाते हुए इस यात्रा में सहभागिता दी। चरोदा बस्ती के प्राचीन कुआं से देवबलोदा तक आज विशाल कांवड़ यात्रा निकाली गई। कांवडिय़ों के बोलबम के जयकारे लगातार गूंजते रहे। चरोदा बस्ती से लेकर देवबलोदा तक की सडक़ भगवा रंग में सराबोर रही। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल और महापौर निर्मल कोसरे के साथ भिलाई. चरोदा नगर निगम क्षेत्र के पूरे 40 वार्ड के शिव भक्त इस कांवड़ यात्रा में शामिल हुए। कांग्रेस पार्टी के नेता अनेक पार्षद और पक्ष विपक्ष जनप्रतिनिधियों ने भी कांवड़ यात्रा में हिस्सा लिया। कांवड़ यात्रा के दौरान हर हर महादेव और बोलबम का जयकारा पूरे रास्ते भर गूंजता रहा। चैतन्य बघेल और महापौर निर्मल कोसरे ने हजारों महिलाएं व पुरुष कांवडिय़ों के साथ धोती व कुर्ता का पारम्परिक परिधान पहने कांवड़ उठाकर देवबलोदा का सफर पैदल तय किया ।कांवड़ यात्रा का चरोदा हनुमान मंदिरए स्टेट बैंक, पंचशील नगर, पदुम नगर सीएम हाउस के पास स्वागत किया गया। सिरसा चौक पर मुस्लिम समाज ने स्वागत के साथ कांवडिय़ों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था रखी थी। सिरसा चौक से अण्डरब्रिज होते हुए जी केबिन पहुंचने पर कांवडिय़ों का स्वागत हुआ। यहां से देवबलोदा पहुंचकर प्राचीन शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक व रुद्राभिषेक करने के बाद भोग वितरण किया गया। इस अवसर पर निगम के एमआईसी सदस्य मोहन साहू, एस वेंकट रमना, एम जॉनी, मनोज डहरिया, देवकुमारी भलावी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मढ़रिया, महामंत्री पप्पू चन्द्राकर, बीएन राजू, युवा कांग्रेस नेता असफाक अहमद, युवराज कश्यप, इन्द्रजीत यादव, अरमान अहमद, शरद आदि उपस्थित थे।