पावर हाउस रेलवे स्टेशन के गेट का मामला पहुंचा दिल्ली:ताम्रकार

भिलाई । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र ताम्रकार ने बताया कि भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन जिसे एसएनजी ग्रेड 4 का दर्जा प्राप्त एक बड़ा स्टेशन है परंतु रेलवे अधिकारियों के हठधर्मिता के कारण अभी आने जाने के लिए मात्र एक ही गेट का प्रावधान किया गया है और हमारे द्वारा मात्र दो अतिरिक्त गेट निर्माण का अनुरोध करने पर उनके द्वारा गैर जिम्मेदार आना जवाब दिया गया है कि अतिरिक्त गेट होने के कारण स्टेशन में बिना टिकट यात्रियों एवं अनाधिकृत प्रवेश को प्रोत्साहित करने तथा इससे आपराधिक एवं गैर कानूनी गतिविधियों की संभावना बढऩे जैसे दलील दी जा रही है और उनके द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि अतिरिक्त गेट होने के कारण सुरक्षा एवं संरक्षा की दृष्टि से असुरक्षित माना जा है ।इस संदर्भ में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि अमीरचंद अरोरा एवं भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के विषय समिति सदस्य ललन तिवारी तथा राजेंद्र ताम्रकार तथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तीन के अध्यक्ष प्रमोद प्रभाकर एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा हुआ वर्ग विभाग के सचिव एल चैतन्या ने रेलवे अधिकारियों को जवाब देते हुए कहा है कि स्टेशन के सुरक्षा एवं संरक्षा एवं बिना टिकट यात्रियों और अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश एवं अपराधिक तथा गैर कानूनी गतिविधियों के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा जीआरपी और आरपीएफ तथा टी टी ई और लगभग 50 से भी ज्यादा सीसी कैमरे से सुसज्जित किया गया है और उसके बाद भी रेलवे का अधिकारियों को इन पर भरोसा नहीं होने पर आश्चर्य जताया है इस संबंध में रेलवे के अधिकारियों से कांग्रेस नेताओं ने जानना चाहा है कि पूरे भारतवर्ष के स्टेशनों में यात्रियों के आने जाने के लिए एक से अधिक गेट का निर्माण क्यों किया गया है? शायद यात्रियों की सुविधाओं को मद्देनजर नजर रखते हुए ही एक से अधिक गेट का निर्माण किया गया है। कांग्रेस नेताओं ने रेलवे अधिकारियों से यह भी पूछा है कि अगर भविष्य में भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन में कभी भीषण आग लग जाएगी तो अग्निशमन गाडिय़ां आग बुझाने के लिए इसी एक गेट से कैसे जाएगी और जाएगी तो वर्तमान गेट से सीढिय़ों के ऊपर से स्टेशन के अंदर गाडिय़ां जा ही नहीं सकती इसके अलावा स्टेशन में यदि आग लग जाएगी तो स्टेशन भगदड़ की स्थिति निर्मित होगी और फलस्वरूप यात्रियों का ज्यादा संख्या में हताहत होने का नौबत भी आ सकती है इसीलिए भविष्य को देखते हुए भिलाई पावर और स्टेशन में रेलवे स्टेशन एवं यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कम से कम वर्तमान एक गेट के अलावा दो अतिरिक्त गेट का निर्माण अति आवश्यक है एक गेट होने के कारण दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों तथा माता बहनों को भी वर्तमान समय में आने जाने में काफी परेशानियों के सामना करना पड़ रहा है अगर रेलवे के अधिकारियों को आरपीएफ एवं जीआरपी तथा टी टी ई और सीसी कैमरे पर विश्वास नहीं है तो सारे हिंदुस्तान के रेलवे स्टेशनों पर मुख्य गेट के अलावा सारे गेट बंद कराने की मांग की है ।