छत्तीसगढ़

युकां व महिला कांग्रेस ने घेरा नगर पालिका दफ्तर

दंतेवाड़ा । नगर पालिका परिषद दंतेवाड़ा में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर युवा कांग्रेस द्वारा आज नगर पालिका का घेराव कर जोरदार हंगामा किया। सैकड़ो की संख्या में जिला कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस के कार्यकर्त्ता कांग्रेस भवन से पैदल मार्च करते हुए नगर पालिका पहुँचे जहाँ, गेट तोड़कर अंदर घुसे वहीं कुछ कार्यकर्त्ता नगर पालिका के कार्यालय में प्रवेश करने में भी सफल हुए। इस दौरान उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह का पुतला भी दहन किया। पूरे रास्ते कांग्रेसी पायल गुप्ता कमीशनखोरी बंद करो, नन्हे को भगाओ दंतेवाड़ा बचाओ के नारे लगाते रहे। घेराव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने बताया कि नगर पालिका दंतेवाड़ा पूरी तरह भ्रस्टाचार का गढ़ बन चुका है। अध्यक्ष-उपाध्यक्ष सिर्फ अपनी जेब भरने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि इन पांच सालों में वार्डो में कुछ कार्य नहीं हुए और जो भी कार्य हुए वह भी गुणवत्ताहीन है। तुलिका ने कहा कि हमारी मांग है कि वार्डों में व्याप्त सभी समस्याओं का निराकरण हो। खराब स्ट्रीट लाइट को जल्द ठीक किया जाए साथ ही पालिका के माध्यम से हुए निर्माण कार्यों व निविदा घोटालों की जांच कराई जाए। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गणेश दुर्गा ने बताया कि उपाध्यक्ष द्वारा मोटी रकम लेकर चहेते ठेकेदारों को जो काम दिया गया है उसकी जांच कराई जाए। अध्यक्ष-निधि में हुए घोटाले की जांच कराई जाए। गणेश ने आगे कहा कि शहर की सुलभ शौचालय पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। बाहर से आने वाले पर्यटकों को लगातार भटक रहे हैं। युवा जिलाध्यक्ष ने कहा कि 14वें व 15वें वित्त से खरीदी गई मशीनों का क्या उपयोग हो रहा है उसकी भी जानकारी सार्वजनिक किया जाना चाहिए। नगर पालिका द्वारा सार्वजनिक बोरिंग में आईआरपी लगवाया जाए ताकि आम जनों को इस सुविधा का लाभ मिल सकें। नपा की भूमि पर बन रहे अवैध दुकान निर्माण पर तत्काल रोक लगना चाहिए। इस दौरान वरिष्ठ नेता छविंद्र कर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, शहर अध्यक्ष इंदिरा शर्मा, विमल सलाम, प्रवीण राणा, गीतांजली कुशव, किरण जायसवाल, बी. सुशीला, साक्षी सुराणा, स्नेहा पिल्ले, गीता साधक, राधा साहू, राधा नाग, सीमा ठाकुर, संजय विश्वकर्मा, जोगराज बुरड़, चिंटू, गायेंद्र सिंह, मुन्ना राम वेक, राहुल महाजन, शैलेन्द्र यादव, अरुण सोनानी, सोमआतरम, वीरेंद्र कवासी, अनिल गावड़े, तरुण मंडावी समेत बड़ी संख्या कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button