कवर्धा में बानेश्वर सरकार का दिव्य दरबार सजा , भक्तों की उमड़ी भीड़
कवर्धा। धर्म नगरी कवर्धा के यूथ क्लब भवन में श्री बानेश्वर सरकार का दो दिवसीय दिव्य दरबार लगा, जिसमें जिले भर से श्रद्धालु सम्मिलित होकर अपने दु:ख समस्याओं से मुक्ति हेतु अर्जी लगाई। स्वामी राजीवलोचन दास जी महाराज के सानिध्य में श्री बानेश्वर सरकार का 28 और 29 जुलाई को दरबार आयोजित की गई । जिसमें बानेश्वर सरकार के दिव्य दरबार मे अपनी अर्जी लगाने वाले लोगों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ी, भक्तों ने अपनी पीड़ा, दुख परेशानी को लेकर दरबार मे अर्जी लगाकर समाधान प्राप्त किया।इस मौके पर स्वामी राजीवलोचन दास महाराज ने कहा कि धर्मजागृति करना हम सब लोगो कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि हम अपने धर्म के प्रति सचेत नहीं है, शायद यही कारण की हम खुद के प्रति सचेत नहीं है। धर्म हमारी जड़ में है, धर्म को बढ़ावा देना हम सभी की जिम्मेदारी है, धर्म ही प्रभु से मिलवाता है। उन्होंने कहा कि धर्म ही है जिसकी शरण में जाने पर हम अपनी मंजिल तक पहुंच सकते है और जब कोई धर्म को आगे बढ़ाता है तो उसके पैर खींचने वाले बहुत होते है। लेकिन इससे हमें विचलित नहीं होना चाहिए। कोई आपकी बुराई करता और इस दौरान आपको किसी पर क्रोध आये तो तुरंत प्रतिक्रिया करने से पहले कुछ देर शांत हो जाएं। दिव्य दरबार में कवर्धा , पंडरिया और साजा के आसपास गांव से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए ।