https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

घुनघुट्टी नाले में फंसी बोलेरो,निकालने घंटों मशक्कत करते रहे सवार

राजिम । विकास खंड छुरा के जरगांव मडेली मार्ग पर घुनघुटी नाले में आज एक बोलेरो गाड़ी पार करते हुए तेज रफ्तार पानी के बीचों बीच फस गई। गाड़ी में सवार युवक गाड़ी को निकालने के लिए घंटों मशक्कत करते रहे और बहुत मुश्किलों के बाद गाड़ी को बाहर निकाला गया यह मार्ग छूरा मुख्यालय से मंडेली, जतमाई मंदिर मार्ग।को जोडऩे वाले सरल मार्ग है जिसके बीच में यह नाला रूपी रोड़ा अटका पडा है । और इसी रोड़ा को हटाने। इसमें सेतु विभाग द्वारा लगभग 18 माह से निर्माण कार्य जारी है जिसका प्रशासनिक स्वीकृति दिनांक 7 जून 2021 को हुआ है।और कार्य आदेश का दिनांक 25 जनवरी 2022 को है।तथा कार्य पूर्णता दिनाक 24 दिसंबर 2022 को था। एवम ठेके की राशि एकमुश्त 2 करोड़ 88 लाख 64 हजार 8 सौ रुपए है और इस प्रकार 18 माह बीत जाने के बाद भी केवल कुछ पिलर ही खड़ा कर पाया है ।और बारिश लग गया तो काम बंद कर दिया गया है।निर्माण कार्य रायपुर के शिवानी कंट्रक्सन कंपनी को दिया गया है ।लगभग डेढ़ साल भर से ऊपर हो गया है।पिछले साल बरसात निकल गया दूसरा बरसात चल रहा है और शायद सुस्त कार्य को देखकर नही लगता की तीसरा बरसात तक भी यह कार्य पूरा होगा इसके संबंधित ठेकेदार और सेतु विभाग की सुस्त रवैया के वजह से अभी इसका कुछ पिलर बस ले देकर खड़ा किया गया साथ ही निर्माण की गुणवत्ता को दरकिनार किया गया है।बता दें कि सेतु विभाग द्वारा इसमें उच्च स्तरीय पुल का निर्माण किया जा रहा है। करोड़ों की लागत से बनने वाले पुलिया में बन जाने से आने जाने वाले राहगीरों को आसान होगा पर विभाग ठेकेदार के ढुलमुल रवैया और कछुआ गति से निर्माण कार्य की वजह से नहीं लगता कि इस वर्ष भी यह कार्य पूरा हो पाएगा जिस गति से निर्माण कार्य चल रहा है अभी तक रफ्तार पकड़ी नहीं है और बरसात लग गई है।नतीजन लोगों को आने जाने के लिए मडेली लोहझर मार्ग से अतिरिक्त 7 किलोमीटर का सफर तय कर जाना पड़ता है यह पुलिया बन जाने से पाण्डुका अंचल वासियों को ब्लॉक वा तहसील कार्यालय आने जाने में राहत मिलती साथ ही जतमई,घटारानी माता मंदिर के दर्शनार्थियों को सहूलियतें मिलता पर अंचल के सुस्त जनप्रतिधियो की निस्क्रीयता का परिणाम है कि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया और ठेकेदार द्वार लेट लतीफी किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button