https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
Uncategorized

बैनर पोस्टर हटाने के दौरान आईईडी ब्लास्ट, दो जवान हुए घायल

गीदम । 2 दिसम्बर । दन्तेवाडा जिले के बारसुर थानां क्षेत्र अंतर्गत सातधार इंद्रावती नदी पुल के कुछ दूरी पर माओवादियों के बैनर पोस्टर हटाने के दौरान सीआरपीएफ 195 बटालियन के दो जवान आज आईडी ब्लास्ट से घायल हो गए जिन्हें ईलाज के लिए मौके से रायपुर भेजा गया है । मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार माओवादियो ने अपने पीएलजीए सप्ताह के दौरान तुलार गुफा की ओर इलाके में गतिविधि बढाई हुई थी , इसका पता चलते ही इलाके में सीआरपीएफ जवानों की सर्चिंग तेज कर दी गई । इधर सातधार इंद्रावती नदी पुल के कुछ दूरी पर माओवादियों ने बैनर पोस्टर के साथ-साथ आईईडी भी प्लांट कर रखा था तभी बैनर पोस्टर हटाने के दौरान एक आईईडी ब्लास्ट ह्यो गई जिसके चपेट में दो जवान आ गए , दोनो घायल जवान को ईलाज के लिए रायपुर भेजा गया है । फिलहाल दोनो जवान खतरे से बाहर बताए जा रहे है । इधर गीदम-बारसुर मार्ग में भी माओवादियों के बैनर पोस्टर लगाए जाने की भी खबर है जिसे बारसुर पुलिस द्वारा सुबह निकाला गया है। बता दे कि इन दिनों माओवादी अपना पीएलजीए सप्ताह मना रहे है ऐसे में माओवादी लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में लगे हुए है । ऐसे में जवानों की सर्चिंग भी ऐसे इलाको में तेज कर दी गई है ।

Related Articles

Back to top button