https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

लक्ष्य निर्धारण करने से शिक्षा में सफ लता हर हाल संभव: रामपुकार

पत्थलगांव। शिक्षा के क्षेत्र मे लक्ष्य निर्धारण करने से सफलता हर हाल मे संभव है। शिक्षा के लिए कडी मेहनत के साथ-साथ अनुशासन बेहद जरूरी है,शिक्षा के क्षेत्र मे मेहनत एवं अनुशासन विद्यार्थी को सफलता की ओर लेकर जाते है। हर विद्यार्थी को स्कूल मे आगे बैठने की सोच रखनी चाहिये। यह बातें छ.ग शासन के प्रोटेम स्पीकर एवं क्षेत्रिय विधायक रामपुकार सिंह ने आत्मानंद स्कूल मे आयोजित शाला प्रवेश उत्सव के दौरान सैकडो विद्यार्थीयों को संबोधित करते हुये कही। आज यहा के आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल मे संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा था,जिसमे बतौर मुख्य अतिथी क्षेत्रिय विधायक रामपुकार सिंह,कार्यक्रम की अध्यक्ष के रूप मे जिला पंचायत सदस्या एवं कंाग्रेस की प्रदेश महामंत्री आरती सिंह,विशिष्ट अतिथी के तौर पर आत्मानंद स्कूल एवं ब्लाक कंाग्रेस के अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल,जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह भाटिया,खनिज न्यास निधी के सदस्य अशोक अग्रवाल,इंदिरा गांधी कन्या स्कूल के एस.एम.डी.एस सदस्य राजेश अग्रवाल,संजय शर्मा,पूर्व जनपद उपाध्यक्ष श्रीमति सुजाता शर्मा,मनोज तिवारी,मनोरंजन सामंत,मेरी तिर्की, चमेली कुर्रे,रेखामुनी भगत,संतोषी भारद्वाज,निशामुददीन खान,अंकित शर्मा,बी.ई.ओ धनीराम भगत,आत्मानंद प्राचार्य तनु ठाकुर,इंदिरा गांधी कन्या स्कूल की प्राचार्या के.के.इंदुवार,कार्यक्रम व्यवस्थापक अनिल श्रीवास्तव,प्रभारी प्राचार्य एल.डी. बंजारा,संतोष चंद्रा, धनुराम यादव,बी.आर.सी.सी शैलेन्द्र सिंह,गुलाब भगत एवं दर्जनो स्कूल से आये प्रधानपाठको के अलावा विभिन्न स्कूलो के शिक्षक-शिक्षिकायें मौजुद थी। कार्यक्रम की शुरूवात छ.ग.महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रजवल्लित कर किया गया। आत्मानंद स्कूल के संचालक एवं शिक्षक-शिक्षिकाओ द्वारा विधायक रामपुकार सिंह के अलावा मंचासिन अन्य अतिथीयों को फूल माला एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया,कार्यक्रम का मंच संचालन शैक्षणिक समन्वयक धनु यादव द्वारा किया जा रहा था।।
सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति-:विभिन्न संकुल से आये बच्चो द्वारा अतिथीयों के स्वागत मे एक से बढकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी। विधायक रामपुकार सिंह ने बच्चो द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमो की बेहद सराहना की। उनके द्वारा नवप्रवेशी बच्चो को तिलक लगाकर लडडू से मुंह मिठा कराया। अपने संबोधन मे उन्होने नवप्रवेशी विद्यार्थीयों को कडी मेहनत के साथ शिक्षा के क्षेत्र मे आगे बढकर जीवन की राह आसान करने की सिख दी। उन्होने आत्मानंद स्कूल मे अध्यापन के दौरान बैठने के लिए हो रही कमी का जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया। उन्होने बताया कि अतिरिक्त भवन के लिए प्राकलन तैयार कर लिया गया है,जल्द ही स्कूल को अतिरिक्त भवन की सौगात मिलेगी,जिससे यहा आने वाले बच्चे बगैर एडमिशन के निराश होकर ना लौट सके।शासन की बतायी योजनायें-:ब्लाक कांग्रेस एवं आत्मानंद स्कूल के अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल,कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री आरती सिंह व जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह भाटिया ने अपने संबोधन के दौरान शासन की शिक्षा के प्रति चलायी जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओ पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत मे विभिन्न संकुलो से आयी पचास से भी अधिक छात्राओ को सायकल बांटकर कार्यक्रम का समापन किया गया। मंच पर आभार प्रदर्शन आत्मानंद स्कूल की प्राचार्या श्रीमति तनु ठाकुर द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button