https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

श्रृंगीऋषि उत्कृष्ट विद्यालय नगरी में विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन

नगरी। शासकीय श्रृंगी ऋषि उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नगरी में विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव 2023 का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि सिहावा विधायक श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव, अध्यक्षता जिला पंचायत पंचायत अध्यक्ष धमतरी,श्रीमती कांति सोनवानी, विशिष्ट अतिथि दिनेश्वरी नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी, उपाध्यक्ष हुमीत लिमजा आराधना शुक्ला अध्यक्ष नगर पंचायत नगरी ,भानेन्द्र ठाकुर उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी,भूषण लाल साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी माखन भरेवा, अध्यक्ष सेवादल नगरी थे। शाला प्रवेश उत्सव के शुभारंभ में अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्वागत उद्बोधन में के आर साहू विकास खंड शिक्षा अधिकारी नगरी ने अपने संबोधन में अतिथियों का स्वागत किया और विकासखंड नगरी में संचालित प्राथमिक शाला 342 माध्यमिक शाला 125 हाई स्कूल अ_ारह हायर सेकेंडरी स्कूल 22 कूल 507 स्कूलों में साला प्रवेश उत्सव अभियान का शुभारंभ 26 जून 2023 से शुभारंभ किया गया है जो शाला स्तर एवं संकुल स्तर व जिला स्तर पर आयोजन किया जा चुका है आज विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव नगरी में मनाया जा रहा है ।इसमें एकल विद्यालय विशेष पिछड़ी जनजाति विद्यालय को बढ़ावा देने शासन की योजनाओं,प्रवेश एवं ठहराव शत प्रतिशत बताया,निशुल्क पाठ्य पुस्तक एवं कापी, नोटबुक व हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्राओं को सरस्वती सायकल का वितरण किया गया। स्कूल जतन योजना, नवीन अतिरिक्त कक्ष, मरम्मत दिव्यांग बच्चों का स्काई योजना विशेष पिछड़ी जनजाति के बच्चों के लिए प्रयास योजना जवाहर उत्कर्ष जवाहर नवोदय के संबंध में बताया गया। अतिथियों में कांन्ती सोनवानी, स्थानीय विधायक डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव, दिनेश्वरी नेताम, सुमित लिमजा अतिथियों द्वारा प्रवेश उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा नवीन शिक्षा सत्र शुभारंभ पर समस्त कक्षा पहली, छठवीं,
नवमी के छात्र छात्राओं को शुभकामना प्रेषित करते हुए एवं शिक्षकों को अधिक मेहनत करने हेतु प्रोत्साहित किया। शिक्षा के अंजोर घर-घर बगराबो, छत्तीसगढ़ ला ज्ञान के गढ़ बनाबो । नगरी में उत्कृष्ट आत्मानंद विद्यालय खोलने व मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया व मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया गया,एवं शासन के सभी योजनाओं को लाभ सभी छात्र-छात्राओं एवं आम जनता को मिले कहां गया। उक्त अवसर पर हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूल के मेरिट छात्र छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नगरी के सभी छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया गया । शानदार प्रस्तुति पर छात्र छात्राओं को पुरस्कार दिया गया। साथ ही साथ 6 उत्कृष्ट समन्वयक लोमस प्रसाद साहू, प्रकाश चंद साहू ,संजय रेड्डी, सुरेंद्र कुमार लोन्हारे ,उमेश सोम, लोचन साहू को सम्मानित करते हुए मोमेंटो प्रदान किया गया।

उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त प्रभारी समन्वयक, रामू लाल साहू, बीआरसी, डोमार सिंह ध्रुव, मानसिंह साहू, फोटोग्राफी व मीडिया प्रभारी कौशल प्रसाद साहू प्रधान पाठक माध्यमिक शाला गोरेगांव का विशेष सहयोग मिला। उपस्थित अतिथियों व सभी छात्र छात्राओं के लिए खारा मीठा की व्यवस्था किया गया था। कार्यक्रम का सफल संचालन पदुमलाल साहू व्याख्याता ने व आभार प्रदर्शन प्राचार्य संतोष प्रजापति ने किया।

Related Articles

Back to top button