स्वास्थ्य कर्मचारी एवं छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी संघ की बेमुद्द हड़ताल को सीपीआई नेता कमलेश झाड़ी ने समर्थन किया
बीजापुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मचारी संघ एवं संविदा कर्मचारी संघ इन दिनों अपनी जायज मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं जिनके समर्थन में आज सीपीआई जिला कमेटी बीजापुर कमलेश झाड़ी के नेतृत्व में हड़ताल का समर्थन करने धरना स्थल पहुंचे वहीं हड़ताली कर्मचारियों ने सीपीआई नेता का जोरदार स्वागत करते हुए अभार व्यक्त किया।सीपीआई नेता कमलेश झाड़ी ने धरना स्थल से भूपेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार सिफऱ् और सिफऱ् आम जनता को बेवकूफ बनाया है भूपेश सरकार हार मोर्चे पर विफल है। यहां किसान, जवान, संविदा कर्मचारी स्वास्थ कर्मचारी शिक्षक हर विभाग के लोग यहां तक कि आदिवासी, मजदूर, मध्यम वर्ग सभी इनके खोखले वादे और दावों से परेशान हैं। सभी को इन्होंने धोका दिया है बहुत जल्द आम जनता इन्हे सबक सिखाएगी आनेवाले चुनाव में कांग्रेस को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा वहीं सीपीआई नेता ने कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि इसबर भाजपा कांग्रेस दोनों को बाहर का रास्ता दिखाना है यो दोनों भाई भाई हैं।ह्यड्डद्वद्ग श्चशद्यद्बष्४ हैं इनके लोकलुभावने वादों पर भरोशा न करें। इस दौरन सीपीआई के वरिष्ठ नेता कोवा राम हेमला, जेम्स कुडियम, राजू तेलाम, असंताराव, रिंकू, सुखलु तेलाम, मंगू, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।